Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, November 20, 2024

मारपीट कर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो पक्षों के आठ आरोपी जेल दाखिल

 मारपीट कर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो पक्षों के आठ आरोपी जेल दाखिल 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


रायपुर - आपसी विवाद को लेकर शराब भट्ठी में हुये मारपीट के चलते दो हत्याओं की घटना को अंजाम देने वाले दोनो पक्षों के आठ आरोपियों को विधानसभा थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

                                                                                  पुलिस विभाग से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 18 नवम्बर को थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आमासिवनी सड्डू स्थित देशी शराब - दुकान परिसर में खालबाडा बीएसयूपी कालोनी निवासी रोहित सागर उर्फ हनी उम्र 21 वर्ष अपने साथी सहदेव सोनी एवं अन्य दोस्तों के साथ दोपहर लगभग दो बजे बैठकर अहाता में शराब पी रहा था। इसी समय आमासिवनी निवासी नरेन्द्र साहू उर्फ सोनू साहू एवं हरीश साहू अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान आपसी पुरानी बात को लेकर दोनों पक्षों के मध्य करीबन चार बजे विवाद एवं मारपीट हो गया , जिसमें रोहित सागर एवं सहदेव सोनी द्वारा नरेन्द्र साहू उर्फ सोनू साहू 'के साथ मारपीट किया गया। जिसकी सूचना अहाता में उपस्थित मैनेजर के द्वारा थाना में नहीं दी गई , जिससे उक्त घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को नहीं मिल पाई। जिसके बाद सोनू साहू आकोशित होकर अपने घर आमासविनी जाकर चाकू लेकर अपने साथ अपने भाई एवं अन्य दोस्तों को बुलाकर करीबन छह बजे वापस शराब दुकान परिसर में आ गया और नरेन्द्र साहू , सूरज साहू , हरीश साहू एवं अन्य साथी मिलकर रोहित सागर उर्फ हनी , राम सोना , मोहित राम के साथ चाकू , लाठी , डण्डा से ताबड़तोड़ मारपीट करने लगे एवं घटनाकारित कर सभी घटना स्थल से फरार हो गये। इसकी सूचना पर तत्काल मौके पर उपस्थित थाना विधानसभा पुलिस टीम के उक्त घटना द्वारा घायलों को हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया , जहॉ मेकाहारा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान रोहित सागर की मृत्यु हो गईं। जिसके बाद रोहित सागर के साथी सहदेव सोनी , रोशन तांडी ई-रिक्शा में हरीश साहू को जबरदस्ती हॉस्पिटल से बैठाकर अपने साथ खालबाड़ा स्थित अपने घर ले जाकर कमरा में बंद कर दिये , इसके बाद उसके साथ लाठी - डण्डा से मारपीट कर रहे थे। इ्स दौरान थाना प्रभारी विधानसभा मौके पर उपस्थित होकर घायल हरीश साहू को तत्काल मेकाहारा अस्पताल ले गये , जहां ईलाज के दौरान हरीश साहू की मृत्यु हो गई थी। इस प्रकार से उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल , नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा नंदन नायक , उपुअ क्राईम संजय सिंह , नपुअ नया रायपुर करण उईके , थाना प्रभारी मंदिर हसौद सचिन सिंह , थाना प्रभारी राखी अजीत सिंह , थाना प्रभारी मुजगहन आशीष सिंह , थाना प्रभारी नवापारा जितेन्द्र एसैया एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी विधानसभा को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थियों तथा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये प्रकरणों में संलिप्त आरोपियों के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये प्रकरण में प्रथम पक्ष के चार एवं दूसरे पक्ष के भी चार आरोपी कुल आठ आरोपियों को त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरपतार करने में सफलता प्राप्त किया गया। दोनों पक्षों में शामिल आरोपी / मृतक एवं घायल सभी के विरूद्ध पूर्व से अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पतासाजी संबंधी अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।

 

रोहित सागर हत्या के गिरफ्तार आरोपी -


 नरेन्द्र साहू उर्फ सोनू पिता परमेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष निवासी भाटापारा संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी सड्डू थाना विधानसभा रायपुर ,  सूरज साहू उर्फ सोनू पिता परमेश्वर  साहू उम्र 20 वर्ष निवासी भाटापारा, संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी स़ड्डू थाना विधानसभा रायपुर , केशव छत्री पिता खेदू राम छत्री उम्र 20 वर्ष निवासी बाजार चौक सकरी विधानसभा रायपुर और प्रवीण गेंदले पिता नारायण गेंदले उम्र 21 वर्ष निवासी संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी थाना विधानसभा रायपुर।


हरीश साहू हत्या के गिरफ्तार आरोपी -


सहदेव सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी मकान नं 34/01खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सडडू थाना विधानसमा जिला रायपुर , सोमनाथ सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी मकान नं 34/01खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सडडू थाना विधानसभा जिला रायपुर , दीपक सोनी पिता शंकर सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी मकान 36/ 26 खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सडू थाना विधानसभा जिला रायपुर और रोशन तांडी पिता सुंदर तांडी एम्र 24 वर्ष निवासी बी- 09 खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सडडू थाना विधानसभा जिला रायपुर (छत्तीसगढ़)।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad