बालाघाट मध्य प्रदेश से,
पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
कलम से समझौता नहीं
अपनी बात निडरता से
,,, सी, एन आई न्यूज़ ,,,
,,,,,, क्राइम रिपोर्टर ,,,,,,
______________________ विजय और संघर्ष __
सत्य की राह पर मुश्किल।
मेरे पर हुए हमले ,,,,
लालच में मेरे अपने ,,
लोग कहते हैं सच के रास्ते पर चलना बड़ा कठिन है सत्य के रास्ते पर चलने पर बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यहां कलयुग है यह दुनिया में सिर्फ झूठ चलता है सच तो कहीं गुमनामी के कोने में खो जाता है सच एक ऐसा नाम है जो बस आज की दुनिया में अपने मतलब के लिए हर कोई छुपा कर रखता है परंतु जब सामने सच आता है तो उसे दुनिया की कोई ताकत छुपा नहीं सकती सच तो सूर्य की रोशनी की तरह है जो कितने भी घने अंधेरे हो अपने अस्तित्व को कभी नहीं मिटने देता ,,,
,,, ,,, सत्य की राह पर मुश्किल। ,,,,,,
मैं जब से अपनी पत्रकारिता शुरू की है करीब 11 महीने होने लगे मैं हमेशा सत्य को सर्वोपरे रखकर अपनी खबरें हमेशा सत्य के आधार पर आपके सामने लाता रहा हूं मेरे सच बोलने से मेरे सच दुनिया को बताने से उन लोगों को काफी तकलीफ हुई जो झूठ का चोला पहन करके दुनिया के सामने अपने आप को शरीफ दिखलाने का प्रयास करते हैं मैं उन लोगों के खिलाफ अपने समाचार के माध्यम से उनके अपराध और भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया मुझे सच के साथ चलने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा मेरे ऊपर तरह-तरह के इल्जाम लगाए गए मुझे झूठे प्रकरण में फसाने का प्रयास किया गया मेरे साथ गाली-गलौज की गई मुझे डराने के लिए सब तरह के जतन किए गए मैं परेशान जरूर हुआ मानसिक तनाव में रहा परंतु मुझे अपनी माता रानी पर पूर्ण विश्वास था कि मैंने जो रहा चुनी है वहां सही है अगर सत्य बोलने पर इंसान को अपना जीवन गवाना भी पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए मैंने अपने इश्वर पर भरोसा करके अपने संघर्ष को आगे बढ़ता रहा और आगे भविष्य में भी जब तक जीवित हूं समाज में जागरूकता फैलाने के लिए हमेशा खड़ा नजर आऊंगा मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मेरी लड़ाई किसके साथ है मेरा बस एक उद्देश्य है समाज में जागरूकता फैलाना जनता को जागरूक करना इसके लिए मुझे अपना जीवन भी कुर्बान करना पड़े तो मैं तैयार हूं,,,,
,,,, मेरे पर हुए हमले ,,,,
मैं जब माने गांव में अवैध रूप से हो रहा है खनन के बारे में जमीन को बचाने के लिए एक मोहिम छेड़ी थी जिसकी शिकायत मेरे सर्व धर्म नारी शक्ति महासंघ संगठन के द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई थी अधिकारियों ने भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई कीआज लगभग पूर्ण रूप से माने गांव में अवैध खनन का कारोबार बंद हो चुका है कोई छुटपुट माफिया कभी-कभार अवैध खनन कर लेता है परंतु शासन प्रशासन की शक्ति से माने गांव में पूर्ण रूप से खनन बंद हो चुका है मेरे समाचार लगाने से शिकायत करने से कुछ खनन माफिया को बहुत नुकसान होने की वजह से एक माफिया के द्वारा मुझसे गाली गलौज की गई झगड़ा लड़ाई करके मेरा मोबाइल खराब कर दिया गया जिसकी शिकायत मैंने थाने में भी दर्ज करवाई परंतु बयान लेकर के माफिया के ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई एक माफिया ने भी और जान से मारने की धमकी दी इस तरह एक और प्रकरण में पंचायत का भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए अपने समाचार के माध्यम से एक दल बदलू नेता के खिलाफ मैंने समाचार लगाया था उस नेता को इतना गुस्सा आ गया कि रात को अपने साथियों के साथ पुलिस कर्मियों के साथ मुझे मारने के लिए मेरा समाचार डिलीट करवाने के लिए रात को करीब 11 से 12 बजे के बीच मेरे घर पर धावा बोला गया जिसकी शिकायत ही मैं थाने में एवं एसपी कार्यालय में की मैंने उस वक्त समझदारी से घर से बाहर चला गया क्योंकि वहां नेता बहुत गुस्से में था मेरे साथ कोई भी आप्रिया घटना घटित कर सकता था इसी प्रकार उस नेता के द्वारा एक महिला का सहारा लेकर मुझे झूठे बलात्कार के प्रकरण में भी फसने का प्रयास किया गया परंतु मैंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और फिर एक नई ऊर्जा के साथ अपने काम को ईमानदारी से अपनी पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ बना करके आगे ही बढ़ता गया आज भी मेरे सामने बहुत सारे संघर्ष है चुनौतियां है बाहर के दुश्मनों से तो आप बच जाओगे परंतु घर के दुश्मन जो लालच में आ जाते हैं उनसे बचपाना बहुत मुश्किल है परंतु तुम्हारे इरादे हौसले बुलंद है तुम सत्य की राह पर चल रहे हो तुम सत्य के साथ खड़े हो बड़ी से बड़ी मुश्किलें थी आसान नजर आती है,,
,, लालच में मेरे अपने ,,
इस दुनिया में कहने को तो बस मेरे रिश्तेदार है पर असल में मेरे साथ कोई नहीं मेरा परिवार जिसने कभी मुझे अपनाया नहीं परंतु जिस तरह से मैं संघर्ष कर रहा हूं आगे बढ़ रहा हूं यहां सारी चीज उन्हें पसंद नहीं आ रही एक दल बदलू नेता के कहने पर मेरे समाचारों को चैनल पर नहीं लगाने के लिए कई प्रकार के प्रयास करे जा रहे हैं मुझे चैनल ग्रुपों से हटा दिया जाता है परंतु मेरा जो चैनल के हेड है कहीं ना कहीं मेरे समाचारों को भी प्राथमिकता देकर चैनल पर मेरे समाचार लगा दिए जाते हैं परंतु मेरे समाचार कब तक लगेंगे 29 4 2025 को मेरा आईडी का कार्यकाल पूरा हो जाएगा उसके बाद मुझे चैनल में रखा जाएगा या नहीं रखा जाएगा मुझे नहीं पता क्योंकि जिस तरह से मेरे खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है ऐसा लगता है कि आने वाले समय में मैं अपनी पत्रकारिता जारी रख पाऊंगा या नहीं मुझे पता नहीं परंतु जब तक मुझे अधिकार दिया गया है तब तक मैं आपके सामने सच्ची और जागरूकता फैलाने वाली खबरें लेकर आता रहूंगा ,,,,,
,,,, आभार। ,,,,
मैं आप सभी दोस्तों का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने मुझे मेरी खबरों के लिए अपना प्यार दिया मेरी खबरों को गंभीरता से लिया जब मेरी खबरें नहीं आ रही आप लोगों ने मुझे फोन करके खबरें क्यों नहीं आ रही पूछा मैं सोशल मीडिया पर एक चैनल बनाया,, कलम की ताकत सच्ची खबरें सोशल मीडिया न्यूज़ जिसे आप लोगों ने फॉलो करके मेरा समर्थन किया उन सभी व्हाट्सएप ग्रुप एवं जुड़े सभी दोस्तों को जिन्होंने मेरी खबरों पर रूचि रखी लोकल न्यूज़ एप पर मुझे सब्सक्राइब किया आप सभी दोस्तों को मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं और अगर मेरे साथ समय रहा समय ने मुझे पत्रकारिता करने के लिए चुना मौका दिया तो मैं आपके सामने अपने अंदाज में सच्ची घटनाएं अत्याचार भ्रष्टाचार राजनीति की खबरें लेकर के हमेशा बना रहूंगा ,,,,,,,,,
आपका दोस्त और होस्ट ,,,क्राइम रिपोर्टर,,
जूनियर हिंदुस्तानी
____________________
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.