वास्तूपूजन कर किया गृह प्रवेश, परिवार जनों और इष्ट मित्रों ने दी बधाई और शुभकामनाएं ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- शुभ मुहूर्त में पटाक परिवार के ललित-कविता पटाक ने विद्वान पंडितों के विधि-विधान से वास्तूपजन कर नये घर में प्रवेश किया ।
पूजा अर्चना के बाद घर में मंगल गीतों और बाजे-गाजे के साथ गृहप्रवेश संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर नागपुर, पूणे,धमतरी, रायपुर, भाटापारा, डोंगर गढ़ के परिवार जनों, मित्रों, और शुभचिंतकों ने गृहप्रवेश की शुभकामनाएं दी और सुख-समृद्धि की कामना की । गृहप्रवेश कार्यक्रम के साथ सभी लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.