हाई प्रोफाइल रसुखदार जुआरियों का नही चला होसियारी , राजनैतिक दबाव को किया किनारे सत्ता पक्ष - विपक्ष के नेताओं पर कार्यवाही, पक्ष - विपक्ष के नेताओं ने पुलिस की कार्यवाही को बताया निष्पक्ष, ssp बोले - कानून से ऊपर कोई नही
बिलासपुर: शहर मे हाल हि मे सामने आये चर्चित जुआ कांड ने राजनैतिक गलियारों मे हालचल पैदा कर दी है । इस मामले मे भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की गिरप्तारी के बाद सियासी चर्चा तेज हो गई है । घटना के बाद पुलिस कार्यवाही की बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह IPS ने यह साबित कर दिया की उनके कार्यकाल मे कानून से ऊपर कोई नही , चाहे वह नेता हो , कारोबारी हो या या किसी रसुखदार परिवार का सदस्य । अगर वह अवैध गतिविधि मे शामिल है तो पुलिस उसे बक्शेगी नही ।
CNI NEWS बिलासपुर से दिलीप सोनवानी की रिपोर्ट
दिलीप सोनवानी
बिलासपुर
समाचार & विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे
मो, 9340810592
बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक मे रिपोटर नियुक्त करना है इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क करे दिलीप सोनवानी
Mo 9340810592


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.