लोकेशन खरोरा
रिपोर्टर रोहित वर्मा
श्री गुरु सिंघ सभा
खरोरा में बच्चों एवं महिलाओं की खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न
खरोरा
श्री गुरु सिंघ सभा खरोरा के तत्वावधान में रविवार को बच्चों एवं महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास कर किया गया।
कार्यक्रम में नगर के सिख समाज के सैकड़ों बच्चे एवं महिलाएं शामिल हुईं और उन्होंने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों के लिए कुर्सी दौड़, विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, वहीं महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक पारंपरिक खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के दौरान गुरु घर के सेवकजनों एवं संगत ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एकता, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम के सफल संचालन में गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों, सेवादारों एवं नगर की संगत का विशेष सहयोग रहा। विजेताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को धर्म, संस्कार और समाज सेवा की भावना से जोड़ते हैं।
बच्चों द्वारा सबद कीर्तन कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें नगर की समस्त संगत को आमंत्रित किया गया है। सभा ने सभी ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरबाणी श्रवण की है।
---


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.