भाटापारा(CNI News) 04/10/2020:-भाटापारा महर्षि वाल्मीकि समाज भाटापारा के तत्वधान मैं उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला के चंदपा थानाक्षेत्र के गाँव बुलगड़ी मे वाल्मीकि समाज की पुत्री(बहन)के साथ जिस तरह अपराधियों ने इंसानियत को शर्मसार कर जघन्य अपराध किया उसके विरोध मे दिनाँक 3/10/2020 शाम 6.30 बजे स्थान शक्ति वार्ड भाटापारा से जय स्तंम्भ चौक भारत माता प्रतिमा तक केंडल मार्च निकाला गया और आरोपियों को फाँसी की सजा एवं उत्तरप्रदेश पुलिस के बर्दबर्ता पूण पार्थिव शरीर का परिवार के सहमति एवं अनुमति के बिना अंतिम संस्कार करने का विरोध किया अतः दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की एवं महर्षि वाल्मीकि समाज के पदाधिकारीगण-(संरक्षक) अनूप डागोर(अध्यक्ष) संदीप डागोर (उपाध्यक्ष) दीपक राठौर (सचिव)नितिन डागोर (कोषाध्यक्ष), सुरेन्द डागोर(सलाहकार) सरजू थानेश्वर, शिवा चौहान (संयोजक) सुमीत गुजरतिया (लेखापरीक्षक) विशाल डागोर ,राकेश राठौर प्रमुख-सदस्यगण-वर्तमान पार्षद शक्ति वार्ड अनिल चेलक, बंशी लाल चौहान घासी राम डागोर प्रताब गीत लहरे मनीष राठौर संतोष डागोर
महिला मंडल मुन्नी चौरसिया, मंजू चौरसिया, तुला चतुर्वेदी मैरी मसीह रानी राठौर अनिता राठौर चूंटी तंबोली रमा डागोर सविता डागोर सदस्यगण---रोहित चौहान दुर्गेश गुजरतिया सोनू तंबोली तोरण राठौर तिलक डागोर अभय चौहान एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.