रायपुर, 30 अप्रैल 2021
सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आज दिनांक 30 अप्रैल 2021 को संस्था अपने दायित्वों को निर्वाह करते हुए राजधानी के शासकीय अस्पतालों में डीकेएस, जिला अस्पताल अंबेडकर अस्पताल मे बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए आने वाले परिजनों को आज 04 महीने से बिना किसी सरकारी मदद से संस्था सुपोषण अभियान के तहत पौष्टिक भोजन मुहैया कराई गई है। साथ ही लॉकडाउन के चलते रायपुर शहर में फुटपाथ, रेलवे स्टेशन एवं शहर के अन्य स्थानों पर जिंदगी जीने वाले विक्षिप्त बेसाहारा, लाचार समाज के निम्न और कमजोर व्यक्तियों, मज़दूरों को निःशुल्क भोजन दिया गया।
संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य हर मानव जीवन को सुरक्षित रखना और मानवता की राह पर चलकर विषम परिस्थितियों में भी इंसानियत को जिंदा रखना है। मानवीय संवेदनाओं के मद्देनजर रखते हुए
किए गए प्रायसो से यदि सौ लोगों को सपलतापूर्वक उनके जिंदगी में दुख और संकट के समय किसी भी जरूरतमंद और मजबूर के काम आते है, तो जीवन में बहुत बड़ी उपलब्धि होगी ।
संस्था द्वारा जरूरतमंदो को निःशुल्क भोजन सेवा के 04 माह पूर्ण करते हुए इस मानवता की सेवा में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ जुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल, फ़राज खान एवं अन्य सदस्यों ने अपना बहूमूल्य योगदान दिया।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.