छत्तीसगढ़
विधानसभा डोंगरगांव में कोविड मरीजो के उपचार के लिए पिछले कुछ दिनों से की गई तैयारी रंग लाने लगी
है डाक्टरो की टीम डॉ गौरव राजनांदगांव, डॉ रागिनी चन्द्रे, डॉ चंद्रा और पैरामेडिकल स्टॉफ ने आक्सीजन के सहारे कोविड सेन्टर में रखे 10 मरीजो की बिगड़ती स्थिति को संभाल लिया इमरजेंसी दवाइयों की उपलब्धता तय कर उन मरीजो पर पूरा फोकस रखा गया है आज उन मरीजो में दो की छुट्टी हुई और अन्य का आक्सीजन लेबल बड़ गया है हमारी कोशिश है कि गम्भीर मरीजो का उच्च स्तरीय इलाज यहां हो जाये और इसमें सफ़लता मिल रही है सभी मेडिकल टीम को बधाई
डोंगरगॉव में इमरजेंसी एम्बुलेंस की सुविधा रख कर कोविड मरीज के लिए होने वाली देरी से बचाना है हमारी टीम पूरे ब्लाक में सक्रिय है कोविड सेंटर में नवगठित व्यापारी संघ ,जैन समाज,महिला संघटना, और समाजसेवियों ने मदद जारी रखी है आप सभी जनसहयोगियो को धन्यवाद देता हूं अभी आक्सीजन के सहारे भर्ती मरीजों के अपडेट पर नजर रखे हुए है आज एक सप्ताह बाद -----
आत्माराम-95 %02 (CT score 20/25)
गिरधर----- 90%02
सुनीता-----97% 02(D dimer 0.06mu)
( CRP -72)
राजकुमार--95%02 ( CT score 18/25)
(D dimar -5.73mu
(CRP- 91.1)
पैतराम-- 92%02 ( CT score 13/25)
शारदा -- 92% 02 (D dimar -1.02mu)
(CRP - 144.4)
रामचंद्र -- 93%02
संजय --- 93% 02 (D dimer- 0.56mu)
( CRP - 14.1)
हेमदास-- 97%02
छोटेलाल -- 84%02 (D dimer- 0.01mu)
( CRP - 51.8)
हेमलता---- 99%02
ओमकार - - 96%02 ( CRP - 69.4) relief
( D dimer- 0.62mu)
आभा जैन - - 97%02 ( D dimer- 0.73mu)
( CRP - 8.6 )Relief
शशांक खोब्रागढ़े -98 %02 (CT score- 13/25)
Relief
सभी मरीजो का इलाज जारी है उम्मीद है उन्हें हम ठीक कर लेंगे डोंगरगॉव कोविड सेंटर में इलाज की समूचित व्यवस्था की जा रही है ।।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.