साल्हेवारा:-
सम्पूर्ण हिंदुस्तान व विश्व वैश्विक महामारी का दंश झेल रहा है।घरों से बाहर निकलना मना है,
रोजाना संक्रमण के चलते सैकड़ो लोग मर रहे है व हजारों मांगलिक कार्यक्रमो का मुहूर्त भी है जिसे प्रशासन ने कुछ बंदिशो के तहत बांध रखा है कोरोना प्रोटोकॉल के सम्बंध में कलेक्टर महोदय ने बहुत सी कंडिकाओ के तहत आदेश दे रखे है उच्च आला अधिकारियों के कोरोना संबधी दिशा निर्देश का इस भीषण संक्रमण के बीच पुलिस थाना प्रभारी साल्हेवारा बीरेंद्र सिंह व सम्पूर्ण स्टॉफ, सम्पूर्ण राजस्व अमला जिसमे वनांचल में प्रमुख रूप से पटवारीगण राजेन्द्र साहू,विजय चौरे,ऐश्वर्य मिश्रा अपने उच्च अधिकारियों ब्लाक के तहसीलदार व अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय के आदेशानुसार, निर्देशानुसार कर्तव्यभूमि में डटकर मेहनत कर रहे है हरपल उनके मार्गदर्शन में काम करते हुवे पल पल की जानकारी प्रदान कर रहे है इसी कड़ी में लाकडाउन का पालन कराने निकली टी आई बीरेंद्र सिंह व स्टाफ व पटवारीगणों ने निरीक्षण के दौरान विभिन ग्रामो का दौरा किया।
दिनांक 26/4/2021 दिन सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी एवम तहसीलदार छुईखदान के निर्देशन में पटवारी राजेन्द्र साहू एवम विजय चौरे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र (साल्हेवारा) में हो रहे विवाह कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया जिसमें विवाह कार्यक्रम में उपस्थित संख्या निरीक्षण के दौरान कोरोना प्रोटोकाल के तहत सही पाया गया,जिसमे ग्राम रामपुर से चंद्रभूषण पिता कलीराम यदु के यहां चन्द्रभूषण यदु के पुत्र व पुत्री का विवाह कार्यक्रम था तुलाराम पिता पल्टन तथा ग्राम आमगांव से भारत पटेल ग्राम देवपुरा घाट से किसन चंदेल के घर विवाह कार्यक्रम का जांच किया गया तथा सोसल डिस्टेंस ,मास्क लगाना,सेनेटाइजर का उपयोग के बारे में समझाइस दिया गया। तथा नियमो का पालन करते रहने की हिदायत दी गई।यंहा यह बताना लाजिमी होगा कि अभी 03 दिनों पूर्व ही आमगांव में दो घरों में विवाह समारोह में अनुमति के अधिक लोगो के पाए जाने पर दोनों घरों में 30 30 की संख्या में ज्यादा व्यक्ति पाए गए।अधिक पाए गए व्यक्तियों पर प्रत्येक व्यक्ति 200 रुपये के हिसाब से जुर्माना अधिरोपित किया गया था व दोनो ही घरों से कमशः 6000 व 6000 कुल 12000 रुपये अर्थदण्ड वसूला गया व समझाइस दी गई थी इसीलिए लोग डरे हुवे व सहमे हुवे है व पूरी ईमानदारी के तहत मांगलिक कार्यक्रमो को सम्पन्न करवा रहे है।।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.