गुण्डरदेही । ग्राम अचौद मे गर्मी की शुरुआत होते ही यहां हर साल पेयजल की संकट उत्पन्न होने लगता है इस ग्राम में चार शासकीय बोर है वो भी गर्मी के दिनों में अक्सर वाटर लेवल डाउन होने से पेयजल संकट बनी रहती है । इन समस्या को देखते हुए वल्ड विजन इंडिया आशादीप के द्वारा पिछले वर्ष गांव में पेयजल संकट की समस्या को दूर करने दस- दस हजार लीटर का ( सिन्टेक्स ) पानी टंकी को 15 फीट ऊपर लोहे की स्टेंड पर रखा गया है जहां से गांव के गलियों में नलकूपों द्वारा पानी सप्लाई की होती है जिसमें से एक पानी टंकी को कुछ असामाजिक तत्वों ने वजनदार वस्तु से ठोकर मारकर तोड़ दिया है जिससे टंकी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है अज्ञात लोगों की इस हरकत से ग्रामीणो मे आक्रोश है। सरपंच उत्तरा चन्द्राकर ने बताया कि इस तरह की हरकत कर पानी टंकी को क्षति पहुंचाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रनचिराई थाना को सुचना दे दी गई है ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.