पंंकज शर्मा, रायपुर : सायबर सेल की टीम द्वारा कल जिन 06 आरोपियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा था, उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उस मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को पकड़ा जो रेमडेसिविर इंजेक्शन हासिल करने के बाद युवकों के माध्यम से बिकवाया करता था। साइबर सेल द्वारा इस संबंध में दी गई जानकारी के मुताबिक एक दिन पूर्व कुल 06 आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 09 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन, नगदी 1,58,400/- रूपये एवं 05 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर एवं थाना मौदहापारा में प्रकरण दर्ज करने के साथ ही औषधि विभाग की टीम द्वारा भी आरोपियों के विरूद्ध औषधि अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया।
पूछताछ के बाद पकड़ा गया एम.आर.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दीक्षा नगर गोगांव गुढ़ियारी निवासी ओंकार भोसले जो कि पेशे से एम.आर. है, से इंजेक्शन को लेना बताया गया था, जिस पर टीम द्वारा ओंकार भोसले की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में ओंकार द्वारा बताया कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद करने के नाम पर अपने संपर्क के माध्यम से रेमडेसीवीर इंजेक्शन प्राप्त कर लेता था एवं अधिक दामों में बिक्री कर इसकी कालाबाजारी करता था। इसके बाद आरोपी ओंकार को भी गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्यवाही करते रिमांड पर जेल भेजा गया। गौरतलब है कि प्रदेश के दूसरे शहरों में भी इसी तरह अनेकलोगों को रेमडेसीवीर इंजेक्शन को ब्लैक में बेचते हुए पकड़ा जा चुका है, इस तरह की कार्रवाई से तय है कि इस अवोध कृत्य में शामिल लोगों के हौसले जरूर पस्त होंगे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.