जरूरतमंद लोगो के मदद के लिए आगे आये दिलीप सोनी
सालेटेकरी बिरसा।कोविड19 ने देश को हिला कर रख दिया है।जिससे मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं रहा है।ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही है। इसी में एक नाम है दिलीप सोनी का,जिन्होंने समय समय पर आमजन की मदद कर लोगो का आशीर्वाद प्राप्त किया है।कोरोना संक्रमण के चलते बहुत से लोगों के पास दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करने में बहुत कठिनाई हो रही है।ऐसे में बहेराभाटा निवासी दिलीप सोनी ने कचनारी के आसपास निवास करने वालो के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।जिसके तहत राशन व सामान्य स्वास्थ्य संबंधित औषधि प्राप्त करने के लिए दिलीप सोनी के मोबाइल नंबर 7974390086,7089884253 पर संपर्क कर मदद लिया जा सकता है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.