अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - अपने घर को मवेशी एवं चोरों से बचाने जी आई तार का घेरा लगाकर करेंट प्रवाहित करने के मद्देनजर बिजली करेंट लगने से हुई मृतक की मृत्यु की गुत्थी सुलझाने में हसौद पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस संबंध में हसौद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पराज साहू ने जानकारी देते हुये अरविन्द तिवारी को बताया कि इसी वर्ष तीन अप्रैल को सूचक सीताराम यादव पिता घसियाराम यादव उम्र 52 साल साकिन भातमाहुल ने थाना उपस्थित आकर रिपार्ट दर्ज कराया कि इसका लड़का राकेश यादव पिता सीताराम यादव उम्र 26 साल साकिन भातमाहुल का दिनांक 02.04.2021 को रात्रि में अपने दोस्तो के शादी चुलमाटी में नाचने गया था जो रात्रि करीबन 11:30 बजे घर आया और कपड़ा बदलकर फिर से बस्ती तरफ निकला था। दुसरे दिन दिनांक 03.04.2021 को राकेश यादव का लाश गांव भातमाहुल के नया तालाब पार शिव मंदिर के पास पड़ा मिला है ,
जिसकी सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जांजगीर चांपा श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय कुमार महादेवा (रापुसे) से आवश्यक मार्ग दर्शन प्राप्त कर एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय चंद्रपुर / डभरा बी. एस. खुटिया से दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टाफ के ग्राम भातमाहुल जाकर सूचक एवं मृतक की पत्नी एवं गवाह के बताये अनुसार मृतक राकेश यादव का लक्ष्मण यादव के घर आना जाना रहता था। जिस पर लक्ष्मण यादव पिता महेत्तर यादव उम्र 30 साल साकिन भातमाहुल से बारिकी से पुछताछ करने पर बताया कि मृतक राकेश यादव के मृत्यु के एक डेढ़ माह पूर्व अपने घर में चोरी होने एवं घर में कही पर दरवाजा नही होने से मवेशी घर में घुस जाता था इसी लिये घर परछी में रात्रि खाना खाने के बाद सोने के समय जी आई तार का घेरा लगाकर कमरा अंदर के बिजली बोर्ड से जी आई तार में बिजली करेंट लगा देता था।
रोज की तरह दिनांक 02.04.2021 के रात्रि में खाना खाकर सोने के समय जी आई तार को घर में घेरा लगाकर कमरा अंदर के बिजली बोर्ड से जी आई तार में बिजली करेंट लगाकर रखा था। रात्रि करीबन 03.00 बजे सोकर उठा और बिजली करेंट को निकाल कर आंगन तरफ निकला तो देखा जहां पर जी आई तार का घेरा लगा था जिसमें राकेश यादव को करेंट लगने से मरा पडा था। उसके हाथो के हथेली में बिजली करेंट लगने से जलने का निशान था , जिसे मै फंस जाउंगा समझकर डर के कारण वह राकेश के शव को उठाकर नया तालाब पार में ले जाकर रख दिया था। आरोपी लक्ष्मण यादव के द्वारा अपने घर में दरवाजा नही होने से चौखट एवं परछी में जी आई तार का घेरा लगाकर यह जानते हुये कि उसमें बिजली करेंट प्रवाहित किया था
जो बिजली करेंट के चपेट में आने से निश्चित ही किसी की मृत्यु हो जाती सम्पूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी लक्ष्मण यादव पिता महेत्तर यादव उम्र 30 साल साकिन भातमाहुल के द्वारा धारा 304, 201 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 61/2021 पंजीबद्ध कर आरोपी को आज दिनांक 12.06.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में हसौद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पराज साहू , सउनि पुरेन्द्र मल्होत्रा , प्र०आर० योगेश्वर बंजारे , मिरीश साहू , राजेश यादव , शिवगोपाल रात्रे एवं थाना सटाफ का विशे योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.