*0 पक्षकारो के लंबित प्रकरणों का घर बैठे निराकरण*
*0 कचहरी के चक्कर लगाने व परेशानी व आने जाने के खर्च से राहत*मिली पक्षकारो को*
साल्हेवारा:--कलेक्टर महोदय एवं एसडीएम मैडम के मार्गदर्शन व निर्देशन में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा तहसील छुईखदान क्षेत्र मैं लंबित 59 नामांतरण प्रकरणों का एक ही दिन में विशेष अभियान चलाकर ऑनलाइन अंतिम निराकरण आदेश पारित कर पक्षकारों को राहत प्रदान की गई। हल्का पटवारियों को पारित आदेश का क्रियान्वयन कर तीन दिवस के भीतर अभिलेख दुरुस्ती कर किसान किताब अद्यतन करने के निर्देश दिए गए।
विदित हो कि राज्य शासन के राजस्व एवम आपदा प्रबंधन विभाग ने पक्षकारों को तहसील कार्यालय आना न पड़े करके सहूलियत प्रदान करते हुए ऑनलाइन तरीके से नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की व्यवस्था प्रदान की है। जिसके तहत भूमि की रजिस्ट्री होते ही पंजीयन कार्यालय से ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से राजस्व विभाग को प्राप्त हो जाता है। जिससे सीधे नामांतरण की कार्यवाही ऑनलाइन प्रारंभ हो जाती है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही क्रेता विक्रेता को मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.