गुण्डरदेही सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने अपनी मांगो को लेकर अर्जुन्दा चौक मे किया चक्काजाम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गुण्डरदेही । सर्व आदिवासी समाज गुण्डरदेही के नेतृत्व में सोमवार को शहीद वीर नारायण सिंह अर्जुन्दा चौक गुण्डरदेही में आदिवासी समाज के विभिन्न समस्याओं को लेकर चक्काजाम किया गया सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष थानसिंह मंडावी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम गुण्डरदेही तहसीलदार व अर्जुन्दा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा आदिवासी समाज की मांग है कि छात्रवृति योजना में आदिवासियों के लिए आय सीमा में 2.50 लाख से समाप्त किया जाए बालोद जिला में झलियामारी कांड होने के बाद कन्या आदिवासी हास्टल में पुरुष कर्मचारियों को हटाकर महिला कर्मचारियों को पदस्थ किए गए थे लेकिन अभी वर्तमान में कन्या हास्टल में पुरुष कर्मचारी पदस्थ हैं उसे तुरंत हटाया जाए आदिम जाति कल्याण विभाग बालोद में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ माया वारियर को बालोद जिला से हटाकर दूसरे जिला में पदस्थ करे व उनके कार्यकाल की जांच कर अतिशीघ्र उन पर कार्यवाही करे वनों की कटाई के लिए सरलीकरण किया जाए
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग धर्मान्तरण पर रोक लगाए दूसरे राज्य की तरह छतीसगढ़ में भी धर्मान्तरण पर नियम बनाया जाए आदिमजाति कल्याण विभाग जिला दुर्ग में पदस्थ प्रभारी सहायक आयुक्त को हटाकर दूसरे जिले में पदस्थ करे उनकी मूल पद संयोजक है व उनकी कार्यकाल की जांच करे इस अवसर पर सर्व गुण्डरदेही के पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार राय पुरेंद्र चंद्रवंशी केश कुमार कव कुंजेश्वर ठाकुर सेवंट मंडावी रविराय राजू ठाकुर संतोष नेताम रेखराम कोर्राम ढालसिह मंडावी चूड़ामणि कतलाम रविन्द्र कवर मदन ठाकुर अशोक कवर महेंद्र ठाकुर गजाधर मंडावी बिसे ठाकुर सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.