मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की रिपोर्ट
भाटापारा:- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा,नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार एनएसयूआई प्रदेश सचिव विवेक यदु के नेतृत्व में गोविंद सारंग शासकीय विधि महाविद्यालय भाटापारा के 6 सूत्रीय मांग समस्यों को लेकर उच्चशिक्षा मंत्री मां उमेश पटेल के पास ज्ञापन सौपा विवेक यदु ने बताया कि विधि महाविद्यालय में व्याप्त समस्यों के निदान हेतु उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी को ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई हैं जिसमें मुख्य मांगे महाविद्यालय के चारो तरफ बाउंड्री दीवाल,महाविद्यालय में 05 सहायक प्रधायपक जिसमें अर्धशास्त्र-01,इतिहास-01,विधि-03,तथा कार्यालयीन के 02 पद एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद रिक्त सहायक ग्रंथपाल के स्थान पर ग्रंथपाल का पद का श्रुजित किया जाना आवश्यक है,महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए 300 नग विद्यार्थि टेबल-कुर्सी,पीने के पानी हेतू वाटर कूलर क्लास रूम के लिए 06 ग्रीन बोर्ड,02 प्रोजेक्टर,01 फ्रिज,20 अलमारी,सभी कक्षाओं के लिए पर्यपात पुस्तकें,यदु ने आगे बताया कि छ.ग के प्रथम महाविद्यालय होने के कारण पूरे प्रदेश के छात्र/छात्राएं यहाँ प्रवेशित है के लिए छात्रावास व स्टॉफ क्वाटर की भी आवश्यकता है,इन सभी मांगो को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया गया है जिसमे विशेष रूप से शहर अध्यक्ष हरीश लहरे,महाविद्यालय छात्र शशांक चौबे,असलम मिर्जा,अल्ताफ खान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.