स्व. रविन्द्र भेड़िया जी के स्मृति में कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा प्रदत्त बॉडी डीप फ्रीजर का लोकार्पण नपा अध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के करकमलों से किया गया।
दल्लीराजहरा :- आज नवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व आईपीएस अधिकारी,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि स्व. रविन्द्र भेड़िया जी के स्मृति में कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी के द्वारा प्रदत्त बॉडी डीप फ्रीजर का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी के करकमलों से किया गया और बॉडी डिप फ्रीजर को नगरवासियों के सेवा में समर्पित किया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने बताया कि नगर पालिका कार्यालय में बॉडी डीप फ्रीजर को नगरवासियों के सुविधा के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री रत्तीराम कोसमा जी,जिला सचिव विवेक मसीह जी,के.ईश्वर राव जी,युवराज साहू जी,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े जी,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश साहू जी,एल्डरमैन केव्ही अब्राहम जी,जगदीश श्रीवास जी,जी.ईश्वर राव जी,पार्षद गण रुखसाना बेगम जी,विजय लक्ष्मी जी,सूरज विभार जी,श्रुति यादव जी,टी ज्योति जी,प्रमिला पारकर जी,जनक निषाद जी,यंगेश देवांगन जी,कांग्रेस नेता राम कुमार शर्मा जी,जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव राजू चौधरी जी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्रीनिवास राव जी,प्रवक्ता जेबा कुरैशी जी,यामिनी मानिकपुरी जी,जावेद खान जी,फ्रांसीस कॉलिन जी,विल्सन मैथ्यू जी,रूबी एंथोनी जी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.