शिवनी - आज लंबे समय बाद मेरा बारघाट जाना हुआ , बरघाट (सिवनी) में गोंडवाना आंदोलन के सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओ से सप्रेम भेंट कर गोंडवाना आंदोलन को बरघाट क्षेत्र में बढ़ाने के लिए पहल की बात कही गई है!
गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन गोंडवाना के सच्चे सिपाही एवं गोंडवाना आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता सिवनी जिले के बरघाट ब्लॉक में गोंडवाना की आर्थिक राजनीतिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक के बाद गोंडवाना सम्राज्य के राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह जी मूर्ति को सेवा जोहार करते हुए हम सब साथियों ने यह शपथ लिया कि बरघाट ब्लॉक में भी अब गोंडवाना का पुनः सक्रियता के साथ काम बढ़ेगा और जन जन तक गोंडवाना विचारधारा को पहुंचाने का संकल्प लिया बरघाट क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि बरघाट पूर्व की भांति गोंडवाना राजनीति को पुनः मजबूत करेगा और अब समाज किसी दूसरे के झंडे में नहीं जाएगा बल्कि खुद की राजनीतिक ताकत गोंगपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेगा!!
इस दरमियान रामगुलाम उईके पूर्व विधायक घंसौर, घूरसिंह सलाम मजदूर प्रकोष्ठ अध्यक्ष, हियाराम युके जिला मंत्री , गया प्रसाद कुमरे कार्यवाहक जिला अध्यक्ष , ईश्वर दयाल वरकडे जिला सलाहकार , कृष्ण कुमार उइके जिला सचिव, रवि परते , संदीप उईके चंद्रकांत परते बरघाट ब्लॉक अध्यक्ष एवं सदस्य कार्यकर्ता उपास्थित हुएं।
सीएन आई न्यूज़ सिवनी जिला ब्यूरो की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.