अंबाह गल्ला मंडी में किसानों को खाद लेने में हो रही परेशानी, निराश होकर किसान लौट रहे घर
वीरेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
अम्बाह -पर्याप्त खाद होने के बाद भी बाजार में खाद की जमकर कालाबाजारी की जा रही है।वहीं अमानक उर्वरक व खाद-बीच को लेकर निजी व्यापारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान छेड़ रखा है, लेकिन किसानों की समस्या व जद्दोजहद कम होने का नाम नहीं ले रही है। किसानों को यूरिया खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनों में घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है फिर भी पर्याप्त यूरिया खाद किसानों को नहीं मिल पा रहा है। मुरैना के अम्बाह तहसील ग़ल्ला मंडी मे आज किसानों की कतारें लगना शुरू हो गई । इस दौरान केंद्र देर से खुलने के कारण हालात बिगड़ते है जिसके बाद किसानों को घंटो मशक्कत के बाद पर्याप्त खाद नहीं मिला।
किसानों ने बताया की इस समय सिंचाई के साथ फसल में यूरिया खाद की आवश्यकता है और हमको घंटों कभी-कभी पूरे दिन यहां यूरिया खाद के लिए लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है जिससे हमारा कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है अब हम यहां लाइन में खड़े रहे या अपना खेती कार्य करें।किसान सुबह से ही ग़ल्ला मंडी अम्बाह पहुंचकर किसानों की खाद लेने के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई। किसान सुबह घर से खाद लेने के लिए आते हैं लेकिन शाम तक उन्हें खाद नहीं मिल पाता है तथा वह निराश होकर शाम को अपने घर पुनः लौट जाता है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.