Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, December 14, 2021

नगर-बंद आह्वान आंदोलनकारियो का सब्र का बांध टूटा..पटरी के बीचों बीच पहुचे आंदोलनकारी..रेलवे पुलिस सहित जिला-पुलिस के छुटे पसीने।

 नगर-बंद आह्वान आंदोलनकारियो का सब्र का बांध टूटा..पटरी के बीचों बीच पहुचे आंदोलनकारी..रेलवे पुलिस सहित जिला-पुलिस के छुटे पसीने।




14-दिसंबर-मंगलवार नगर बंद का आह्वान किया था नगर-संघर्ष-समिति ने...जिला प्रशासन सहित रेलवे अधिकारियों की आंदोलन स्थल पर रही मौजूदगी।



रेलवे-अधिकारियों से बातचीत का कोई नतीजा नही निकला..कोयला-स्लीपर फेक्ट्री के अधिकारियों के परिवहन नही करने के लिखित जवाब पर आंदोलन कारी स्टेशन से बाहर आय।



रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट



करगीरोड-कोटा:-पिछले 16-दिनों से लगातार स्टेशन परिसर के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से नगर-संघर्ष-समिति के बैनर तले करगीरोड-स्टेशन में पूर्व में रुकने वाली सुपरफास्ट-एक्सप्रेस-पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को लेकर चल रहे रहे अनिश्चित-कालीन धरना-प्रदर्शन में आज नगर संघर्ष-समिति में शामिल पूरे नगर वासियों के सब्र का बांध टूट गया..


नगर संघर्ष समिति ने मंगलवार 14-दिसंबर को नगर बंद का आह्वान किया था.. जिसमें की पूरे नगर के लोगो ने अपना भरपूर समर्थन दिया ट्रेनों के ठहराव के लिए नगर के सभी वर्गों ने मंगलवार को अपने-अपने प्रतिष्ठनो को बंद करते हुए आंदोलन स्थल पहुचकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए..13-दिसबंर को ज्ञापन सौंपने के बाद रेलवे प्रबंधन सहित जिला प्रशासन सक्रिय हो गया था..आज सुबह से ही आरपीएफ-जीआरपी की टुकड़ी सहित जिला पुलिस-बल के अधिकारी सहित जवान तैनात हो गए थे..

दोपहर 12-बजे आंदोलन-स्थल पहुचकर आंदोलनकारी-शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी कर रहे जिसके कुछ देर बाद आंदोलनकारी स्टेशन के मेन गेट तक बढ़े...जिसके बाद तैनात रेलवे-पुलिस सहित जिला-पुलिस बल के साथ आंदोलनकारीयो के बीच काफी देर तक झूमा-झटकी भी हुई...रेलवे-पुलिस के द्वारा शांतिपूर्ण-तरीके से आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियो पर बल प्रयोग करने के बाद आंदोलनकारी भड़क गए जिसके कुछ देर के बाद स्टेशन के दाहिने तरफ से पुरुष आंदोलनकारीयो के साथ महिला-आंदोलनकारी भी स्टेशन के अंदर घुसते हैवपटरी में जाकर बैठकर ट्रेनों के स्टापेज को लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे काफी देर के मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस सहित जिला पुलिस नेआंदोलनकारियो को समझा-बुझाकर शान्त करते हुए पटरी से उठाया पर आंदोलनकारी स्टेशन के अंदर बरामदे में ही रघुपति-राघव का भजन करने बैठ गए...काफी देर तक जब रेलवे का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी-आंदोलनकारियो से बात करने या कोई आश्वासन देने नही पहुचा तो आंदोलन-कारी एक बार फिर उग्र होकर पटरी में बैठने के लिए जाने लगे जिसके बाद रेलवे-पुलिस व जिला-पुलिस के द्वारा पुनः एक बार मशक्कत की जाने लगी..एक बार फिर से आंदोलनकारी और रेलवे पुलिस आमने सामने हो गए एक बार पुनः झूमाझटकी शुरू होते ही जिला-प्रशासन व जिला-पुलिस बल के द्वारा हस्तक्षेप करते हुए मामले को संभाला।



ट्रेनों के स्टॉपेज होने तक कोयला-स्लीपरों के परिवहन नही करने कंपनी के लिखित जवाब के बाद आंदोलनकारी हुए शांत-



रेलवे अधिकारियों के द्वारा किसी तरह का आश्वासन या कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर आंदोलनकारी के द्वारा एक बार फिर भड़क गए और पुणे एक बार फिर से स्टेशन परिसर के अंदर घुसते हुए पटरी में बैठने के  जाने लगे.. जिसके कुछ देर के बाद रेलवे पुलिस बल व आंदोलनकारियों आमने सामने हो गए... थोड़ी देर के बाद कोयला व स्लीपर कंपनी के द्वारा ट्रेनों के स्टापेज होने तक किसी भी प्रकार से परिवहन नही करने के लिखित जवाब के बाद आंदोलनकारी स्टेशन परिसर से बाहर आकर नगर-संघर्ष-समिति के पंडाल पहुचकर आंदोलन को समाप्त किया...आंदोलनकारियो के बाहर आने के बाद रेलवे प्रशासन सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।


आंदोलन अभी खत्म नही हुआ 10-15-दिन के अंदर पुनः से रेल-रोको आंदोलन की बनेगी रूपरेखा:---नगर संघर्ष समिति।नगर-संघर्ष-समिति कोटा के द्वारा पिछले 16-दिनों से चल रहे सांकेतिक-धरना का आज समापन किया..साथ ही रेलवे प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है..करगीरोड रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा आने वाले 10-15 दिनों में रेल-रोको-आंदोलन की एक बार फिर से रूपरेखा तैयार की जाएगी..नगर संघर्ष-समिति से जुड़े सभी वर्गों का कहना था कि इन 15-दिनों के अंदर रेलवे प्रशासन के अधिकारी अगर चिरनिद्रा से नहीं जागे और ट्रेनों का स्टॉपेज को शुरू नहीं किया जाता तो 10-15 दिनों के अंदर करगीरोड रेलवे स्टेशन के अंदर पटरियों में पुनः से बैठकर रेल रोको आंदोलन उग्र-रूप से किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदेही रेलवे-प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी..पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत की खुशी रेल की पटरीयो में ही बैठकर ही मनाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad