डोंगरगाँव
सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही ।
18 लोगो के उपर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।
. आम जगह पर पीने वाले के विरूद्ध आबकारी एक्ट की भी कार्यवाही की गई।
आज दिनांक 01.06.22 भा0पु0से0 मयंक गुर्जर की नेतृतव में 18 अनावेदक के विरूद्ध कार्यवाही की गई । थाना डोंगरगांव में पूर्व में अवैध रूप शराब / गांजा बिक्री, मारपीट , पैसा की लेनदेन, जमीन विवाद , शिकायत करने वाले आरोपियो के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में कार्यवाही करते हुए अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । थाना में अपराध पंजीबद्ध किये आरोपियो द्वारा गांव में मेरे खिलाफ पुलिस को सूचना देकर मुझे जेल भेजवा गया है मै उन्हे नही छोड़ूगा करके चौक चौराह में गाली गलौच कर हमेशा विवाद करते रहने की सूचना मिलने पर एवं आरोपियो द्वारा मुखबीर एंव आम नागरिक के प्रति आक्रोश व मनमुटाव बना हुआ है, जो कभी भी विवाद कर शांति भंग कर सकता है , जिस पर अप्रिय घटना घटित होने की अंदेशा पर प्रतिबंधित करते हुए अनावेदक 1. परोषोत्तम निषाद पिता स्व0 नथमल निषाद उम्र 51 साल निवासी बरगांव 2. राजा देवार ऊर्फ ललित मंडावी पिता नोहरमंडावी उम्र 18 साल निवासी अर्जुनी 3. गौतम मरकाम पिता ईश्वर मरकाम उम्र 28 साल निवासी अर्जुनी 4.प्रदीप सोनकर पिता मदन सोनकर उम्र 23 साल 5. दुलारी सोनकर पति मदन सोनकर उम्र 45 साल 6. आकाश सोनकर पिता मदन उम्र 18 साल तीनो निवासी नांदिया थाना गुण्डरदेही 7. मनीषा सोनकर पति रूपेश सोनकर उम्र 32 साल नंदई चौक वार्ड नं0 46 थाना बसंतपुर 8. रूखमणी बाई पति स्व0 अमर लाल निषाद उम्र 35 साल निवासी ठाकुरटोला थाना सोमनी हाल आरी 9. देवकुमार सिन्हा पिता हरिराम सिन्हा उम्र 35 साल साकिन खुज्जी 10. चन्द्रशेखर देवांगन पिता अमृत देवांगन उम्र 45 साल निवासी खुर्सीटिकुल 11. भुवाल दास साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 25 साल निवासी दिवानभेड़ी 12. डागेश्वर वैष्णव पिता राजेन्द्र वैष्णव उम्र 26 साल 13. शुभम वैष्णव पिता अजय वैष्णव उम्र 26 साल निवासी कोहका 14. जितेन्द्र वर्मा पिता नीलकंठ वर्मा उम्र 28 साल निवासी डोंगरगांव 15. सोहन यादव पिता स्व0 बिसम्भर यादव उम्र 40 साल निवासी भाठापारा डोंगरगाव 16. नोहर साहू पिता दिना राम साहू उम्र 42 साल निवासी धनगांव 17. टीका राम देवांगन पिता अयोध्या देवांगन उम्र 50 साल साकिन मोहड 18. हरि राम साहू पिता स्व अंजोरी राम साहू उम्र 49 साल निवासी बड़गावं चारभाठा के विरूद्ध धारा 107,116(3)जा0फौ0 तैयार कर न्यायालय पेश किया गया । पुलिस की कार्यवाही से आसपास के ग्रामीणो द्वारा सराहना की जा रही है । जब से भा0पु0से0 मयंक गुर्जर द्वारा थाना डोंगरगांव का चार्ज लिया है तब से निरंतर इसी प्रकार की कार्यवाही की जा रही है जिससे क्षेत्र के जनता में खुशी का महौल है । यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । साथ ही टीका राम देवांगन के विरूद्ध मोहड़ चौक के पास अवैध रूप से शराब पीने जिससे आम जनो को नागवार गुजरने के मामले में आब0एकट की कार्यवाही की गई ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.