एन एच आर डब्लू ऐ के द्वारा पीड़ित नवविवाहित गर्भवती महिला को न्याय मिला ।
छत्तीसगढ़- नेशनल ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा नवविवाहित गर्भवती अंजू तिवारी उम्र 35 वर्ष पांच महीने पूर्व ही शादी हुई थी पति विनोद दुवेदी सास प्रिया दुवेदी ससुराल मस्तूरी जिला विलासपुर छत्तीसगढ़ , इनका 2 महीने का पेट मे बच्चा था पति और सास इनको अक्सर मारपीट करते रहते थे खाना भी सही समय पर नही देते थे और अंजू को बायाँ पैर में छोटा सा एक घाव था जो इलाज के बगैर पैर में पिव भर गए थे 31 मई को नेशनल ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के लोरमि जिला महिला अध्यक्ष क्षमता शर्मा जी के अंजू का लिखित शिकायत आया था कि मदद किजये तत्काल लोरमी जिला महिला अध्यक्ष क्षमता शर्मा जी ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पांडेय जी से दूरभाष पर वार्तालाप कर के श्री पांडेय जी को पूरी जानकारी दिए इस दुखित शिकायत सुनकर तत्काल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पांडेय ने लोरमी जिला महिला अध्यक्ष जी को आदेश दिए कि महिला थाना सखी सेंटर जाकर पीड़ित का शिकायत करें इसपर लोरमी महिला अध्यक्ष जी ने पीड़ित को लेकर शिकायत के लिए थाना पहुचकर सारी जानकारी देकर इस केश को थाना के साथ साथ एसपी महोदय तक इस शिकायत को पहुचा दिए और पीड़ित अंजू को अब फैशला हो गया है जल्द ही अंजू के ससुराल पक्ष के लोग अच्छे से रखेंगे नही तो इस बार कड़ी कारवाई किया जाएगा।। श्री संतोष कुमार पांडेय एवम छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष श्री राजू झारिया जी ने लोरमी जिला महिला अध्यक्ष जी को दिल से बधाई दिए है आदरणीय मुंगेली महिला थाना सखी सेंटर एवं एसपी साहब ने नेशनल ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पांडेय एवम लोरमी जिला महिला अध्यक्ष क्षमता शर्मा जी को ऐसे ही नेक कार्य की जानकारी देकर एक गर्भवती महिला को जान बचाने के लिए दिल से आभार व्यक्त किए हैं एवम पीड़ित अंजू तिवारी ने राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पांडेय और छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष श्री राजू झारिया जी एवम लोरमी जिला महिला अध्यक्ष क्षमता शर्मा जी को एक वीडियो बनाकर दिल से आभार ब्यक्त किए हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.