शिवसेना पलारी ब्लाक ईकाई के बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
शिवसेना में अमेरा से धनंजय चौबे व दतान से हरिओम विश्वकर्मा बने शक्तिकेंद्र अध्यक्ष
पलारी ब्लाक ईकाई के शिव सैनिकों ने ब्लाक अध्यक्ष संतोष नवरंगे के नेतृत्व में स्थानीय बालसमुंद के यादव समाज भवन में बैठक आयोजित किया गया। बैठक को जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, उपाध्यक्ष ब्लाक प्रभारी रामसिंह सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य खिलेंद्र सेन ने संबोधित किया। जिसमें गांव वार्ड स्तर तक गठन करने आदेशित किया गया। वहीं संगठन को आगे बढ़ाते हुए अमेरा शक्तिकेंद्र अध्यक्ष धनंजय चौबे व दतान शक्तिकेंद्र अध्यक्ष हरिओम विश्वकर्मा को बनाते हुए पंद्रह गांवों का विषेश प्रभार सौंपा गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव व मिडिया प्रभारी ईश्वर प्रसाद निषाद, जिला उपाध्यक्ष ब्लाक प्रभारी रामसिंह सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य खिलेंद्र सेन, ब्लाक अध्यक्ष संतोष नवरंगे, सिमगा ब्लाक सचिव कामता प्रसाद निर्मलकर, अमेरा शक्तिकेंद्र अध्यक्ष धनंजय चौबे , दत्तान शक्ति केंद्र अध्यक्ष हरिओम विश्वकर्मा , रोहांसी शक्ति केंद्र अध्यक्ष मुकेश पटेल , नगर अध्यक्ष राजकुमार सेन , कृष्णा बघेल , राजू यादव आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
Cni new ke liye pallari block reporter khilendra sen ke report
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.