*40किमी दुर पहुंच कर किया रक्तदान अपने जन्मदिन पर भतीजा भी देखकर किया अपना अमूल्य रक्तदान*
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया -मुकेश चौहान
जिला कोरबा करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत साजा पानी निवासी भुवनेश्वर सिंह मंझवार अपना जन्मदिन की अवसर पर अपना छठवां रक्तदान किया वही भतीजा कहां पीछे रहने वाला चंन्द्र शेखर बबलू अपने चाचा को देख कर अपना चौथा रक्तदान किया छः ग मानवाधिकार जन जागरण फाउंडेशन जिला कोरबा अध्यक्ष बोधन चौहान के नेतृत्व में कोरबा लगभग सभी जगह से डोनर रक्तदान
करने पहुंच रहे हैं एक दुसरे का मदद कर निशुल्क ब्लड मुहैय्या कराने का भरपूर प्रयास किया जाता है छः ग वेलफेयर सोसाइटी से रोहित कश्यप कोरबा ब्लड डोनेशन टीम से नुर मोहम्मद चरामेती फाउंडेशन कोरबा से प्रंशात महतो जी सभी एक दूसरे का मदद करते इसी कढी में साजापानी निवासी शांति बाई चौहान की तबीयत खराब हो पर उनके पुत्र जगमोहन के द्वारा बोधन चौहान को जानकारी दिया गया कि कोरबा में ब्लड की जरूरत है बिना देरी किए भुवनेश्वर चंन्द्र शेखर बबलू को संपर्क किया जो ग्रामीण क्षेत्र से तत्काल कोरबा पहुंचकर अपना अमूल्य रक्तदान किया बिलासा ब्लड प्रभारी शैलेन्द्र सिंह के द्वारा प्रशपत्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा छः ग मानवाधिकार जन जागरण फाउंडेशन जिला कोरबा टीम की तरफ से आज हीरों भुवनेश्वर सिंह मंझवार चंद्र शेखर बबलू को जन्मदिन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य की कांमना करते हैं बधाई दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.