विधानसभा स्तरीय बैठक मे शामिल होने पहुंचे नवनियुक्त प्रभारी रामू जगदीश रोहरा का प्रथम गुण्डरदेही आगमन पर भाजपाईयो ने किया स्वागत
गुण्डरदेही । प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा रामू रोहरा को गुण्डरदेही विधानसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद रविवार को गुण्डरदेही विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल हुए
जहां गुण्डरदेही के भाजपाई ने रोहरा का भव्य स्वागत किया व सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने नाम दायित्व व निवास स्थान का परिचय दिया व प्रभारी रोहरा ने भी सभी को अपना परिचय दिया इस दौरान कार्यक्रम मे नवनियुक्त भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का भी स्वागत सम्मान किया गया रविवार को हुई विधानसभा स्तरीय बैठक मे प्रभारी ने मंडलवार पार्टी गतिविधियो की जानकारी ली व अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के बारे मे जानकारी ली उन्होंने संगठन में मजबूती लाने के लिए सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों से शक्ति केन्द्रो व बुथ स्तर में बैठक लेने की बात कही हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जिला प्रभारी व जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक बूथ में 75 राष्ट्रीय ध्वज लगाने की बात कही बैठक के पहले सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने तिरंगा यात्रा निकाली गई यात्रा भाजपा कार्यालय से होकर धमतरी चौक सदर रोड शीतला मन्दिर होते हुए नगर भ्रमण कर वापस भाजपा कार्यालय पहुंचे कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी व आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री किशोरी साहू ने की महामंत्री किशोरी साहू पूर्व जिला अध्यक्ष लेखराम साहू पूर्व विधायक द्वय राजेन्द्र राय बालमुकुंद देवांगन पुष्पेंद्र चंद्राकर दीपक ताराचंद साहू पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोंटी नीतिश यादव ठाकुराम चन्द्राकर नरेश यदु शिव धरमगुडे मोहन जैन पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अश्वनी यादव प्रणेश जैन टीनेश्वर बघेल किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष टीकाराम निषाद केशव साहू चेमन देशमुख हरीश कटझरे टोमन साहू नेतराम साहू महामंत्री सौरभ चोपड़ा सुरेश केसवानी हेमंत साहू श्रीकांत वर्मा देवेंद्र साहू टूमन साहू मण्डल पार्षद हरीश निषाद प्रकाश सांवरे मयंक अग्रवाल तेजराम साहू निर्मला साहू नवीता साहू संगीता साहू भानुमति साहू उर्मिला साहू देवा सोंनकर मोपेन्द्र साहू सेतराम साहू तोमन साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.