एक ही फंदे से लटकी मिली लड़के और लड़की की लाश
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर -रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी के जंगल में सुबह-सुबह लड़के और एक युवती की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली। बताया जा रहा है कि मृतक युवती पेंड्रा क्षेत्र की है, जिसके लापता हो जाने पर परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। और खोजबीन में लगी हुई थी। युवती के मोबाइल लोकेशन की खोज करते हुए पुलिस पोड़ी के जंगल में पहुंची थी, जहां काफी तलाश के बाद जंगल के भीतर एक पेड़ पर लटकते युवक युवती की लाश मिली है। पहली नजर में इनके प्रेमी जोड़ा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मर्चुरी भेज दिया है। वही पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी मिली है, जिसका नंबर सीजी 10 एपी 7347 है, जिसके आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। युवती के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई थी जिनके मौके पर पहुंचने के बाद आगे की जांच कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवती नाबालिक है। फिलहाल रतनपुर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.