बिहान मिशन की महिलाये - मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।
मोहला। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान जनपद पंचायत मोहला के सभी PRP ,FLCRP, RBK,पशु सखी,कृषि मित्र,सकिय महिला,बैंक मित्र,अंचल में जनपद स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक ईमानदारी से काम कर रहे हैं! जिसमे महिला स्वसहायता समुह गठन, समुह आजिविका गतिविधि जैविक कृषिम,ग गौठान कार्य मनरेगा अभिसरण मिशन अन्तोदय बीमा केसाथ-साथ शासन द्वारा समस्त कार्य कराये रहे हैं इसमें हम सभी कैडर अपने मानदेय से संतुष्ट नहीं है क्योंकि जिस तरह हम अपने मूल कार्य के साथ अन्य दिये गये कार्यो को भी पूरा निष्ठा एवं ईमानदारी से करते आ रहें हैं उस हिसाब से हमें मानदेय नहीं दिया जा रहा है पूर्व में मानदेय बढ़ाने की बात कही गई थी किन्तुपिछले 4 वर्षों सेआज मानदेय नहीं बढायागया है चुकि हम दूसरे जिले एवं बाहर से आकर काम करते हैं मकान किराया पेट्रोल टी.ए. डी.ए. कभी नहीं दिया जिसमें संतुष्ट नहीं है भविष्य का देखते हुए सभी कैडरो के मानदेय बढ़ाया जाये!
2200₹-10000₹आर बी के
1500₹-5000₹ पशु सखी
1500₹-5000₹ कृषि मित्र
1500₹-5000₹ सक्रिय महिला
2500-10000₹ बैंक मित्रको दिया जाये!
सी एन आई न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.