Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, April 24, 2023

खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों की श्रृंखला विकास की नई ईबारत लिख रही है – विधायक छन्‍नी साहू 0 विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन 0 बम्‍हनी चारभांठा से पैरीटोला मध्‍य सड़क 315.91 लाख की लागत से होगा निर्माण सड़क चिरचारी । खुज्‍जी विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने सोमवार को विकासखंड छुरिया में 315.91 लाख की लागत से 3 किमी के बम्‍हनी चारभांठा से पैरीटोला मध्‍य सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित नागरिक मौजूद रहे। विधायक श्रीमती साहू ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय नागरिकों और जनप्रतिनिधि बम्‍हनी चारभांठा से पैरीटोला मध्‍य सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे थे। विधायक छन्‍नी साहू ने इसके लिए प्रयास किए और अंतत इस 3 किमी दूरी के मार्ग निर्माण के लिए 315.91 लाख की प्रशासकीय स्‍वीकृति प्राप्‍त हुई। इसके उपरांत विधायक ने निर्माण के पूर्व की प्रक्रिया जल्‍दी पूरी करने के अधिकारियों को निर्देशित किया था। सोमवार को भूमिपूजन के लिए विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उनका स्‍वागत किया। सभी का अभिवादन करने के बाद श्रीमती साहू द्वारा पूजा अर्चना उपरांत निर्माण कार्य शुरु किया गया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि – अधिकारी और ठेकेदार इस बात का ख्‍याल रखें की यह निर्माण गुणवत्‍तायुक्‍त हो। ग्रामीणों के लिए यह निर्माण कार्य काफी महत्‍वपूर्ण है। आवागमन के साधनों को लेकर किए गए प्रयास रंग लाए हैं। उन्‍होंने कहा कि – संज्ञान में लाने पर मुख्‍यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान चौपाल लगाकर खुज्‍जी विधानसभा के लिए विभिन्‍न निर्माण कार्यों की घोषणा की। क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण के लिए की गई घोषणा भी इनमें शामिल है। उन्‍होंने कहा कि – नि:संदेह इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों की श्रृंखला विकास की नई ईबारत लिख रही है। ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष रितेश जैन ने कहा कि – विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू के प्रयासों से विकास की सोच वाली सरकार ने क्षेत्रीय जनता को इस निर्माण की सौगात दी है। स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा सहित सभी मूलभूत विषयों पर तेजी से काम हुआ है। हर वर्ग की बातें सुनी गई हैं और उनकी मांगों के संबंध में उचित प्रक्रिया के तहत कोशिशें की गई हैं। विधायक धन्‍यवाद की पात्र हैं। जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता राहुल तिवारी ने कहा कि – कांग्रेस सरकार की सोच ग्रामीण इलाकों में मूलभूत संरचना सशक्‍त करने की है। इस क्रम में आवश्‍यक मांगों को विधायकों के प्रयासों से स्‍वीकृति मिली है। इन निर्माणों से विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदली है। लोगों को उनके करीब ही सुविधाएं हासिल हो रही हैं। विधायक प्रतिनिधि डॉ. प्रकाश शर्मा ने कहा कि – खुज्‍जी विधानसभा में विकासखंड छुरिया के वनांचल इलाके भी इस सरकार के कार्यकाल में फल-फूल रहे हैं। विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू की सक्रियता से यह सब संभव हो रहा है। उन्‍होंने क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी मेहनत की है जिसके यह सकारात्‍मक परिणाम सामने आए हैं। इस दौरान ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष रितेश जैन, जिला प्रवक्‍ता राहुल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्‍हा, प्रकाश शर्मा, भर्रीटोला सरपंच श्रीमती ममता कमलेश पंद्रो, जयपाल यादव, कन्‍हैया कोले, अमित अग्रवाल, राजीव राजपूत, सरपंच प्रतिनिधि दुर्योधन, अनुप सहारे, चारभांठा ग्राम पटेल यादवदास वैष्‍णव, गिरजा बाई तुमरेकी, हिरऊराम तुमरेकी, केशरबाई साहू, पुनीता बाई साहू, सीताराम, फगनीबाई, संतीगा बाई, परदेशनीन बाई, गोपीराम उईके, जनकलाल सेवता, श्रीराम कुंजाम, देवासूराम, परदेशीराम सेवता, नंदलाल साहू सहित अन्‍य उपस्थित थे। पीडब्‍लूडी अधिकारी निलकंठ लसेल, बम्‍हनी चारभांठा सरपंच धर्मेंद्र साहू ने कार्यक्रमकार्यक्रम में स्‍वागत भाषण दिया। वहीं ग्राम पटेल मांगीदास वैष्‍णव ने आभार व्‍यक्‍त किया।


खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों की श्रृंखला विकास की नई ईबारत लिख रही है – विधायक छन्‍नी साहू 

विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन बम्‍हनी चारभांठा से पैरीटोला मध्‍य सड़क 315.91 लाख की लागत से होगा निर्माण 


सड़क चिरचारी ।


खुज्‍जी विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने सोमवार को विकासखंड छुरिया में 315.91 लाख की लागत से 3 किमी के बम्‍हनी चारभांठा से पैरीटोला मध्‍य सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित नागरिक मौजूद रहे। विधायक श्रीमती साहू ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया। 


क्षेत्रीय नागरिकों और जनप्रतिनिधि बम्‍हनी चारभांठा से पैरीटोला मध्‍य सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे थे। विधायक छन्‍नी साहू ने इसके लिए प्रयास किए और अंतत इस 3 किमी दूरी के मार्ग निर्माण के लिए 315.91 लाख की प्रशासकीय स्‍वीकृति प्राप्‍त हुई। इसके उपरांत विधायक ने निर्माण के पूर्व की प्रक्रिया जल्‍दी पूरी करने के अधिकारियों को निर्देशित किया था। 


सोमवार को भूमिपूजन के लिए विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उनका स्‍वागत किया। सभी का अभिवादन करने के बाद श्रीमती साहू द्वारा पूजा अर्चना उपरांत निर्माण कार्य शुरु किया गया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि – अधिकारी और ठेकेदार इस बात का ख्‍याल रखें की यह निर्माण गुणवत्‍तायुक्‍त हो। ग्रामीणों के लिए यह निर्माण कार्य काफी महत्‍वपूर्ण है। आवागमन के साधनों को लेकर किए गए प्रयास रंग लाए हैं।


उन्‍होंने कहा कि – संज्ञान में लाने पर मुख्‍यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान चौपाल लगाकर खुज्‍जी विधानसभा के लिए विभिन्‍न निर्माण कार्यों की घोषणा की। क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण के लिए की गई घोषणा भी इनमें शामिल है। उन्‍होंने कहा कि – नि:संदेह इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी। खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों की श्रृंखला विकास की नई ईबारत लिख रही है।


ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष रितेश जैन ने कहा कि – विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू के प्रयासों से विकास की सोच वाली सरकार ने क्षेत्रीय जनता को इस निर्माण की सौगात दी है। स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा सहित सभी मूलभूत विषयों पर तेजी से काम हुआ है। हर वर्ग की बातें सुनी गई हैं और उनकी मांगों के संबंध में उचित प्रक्रिया के तहत कोशिशें की गई हैं। विधायक धन्‍यवाद की पात्र हैं। 


जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता राहुल तिवारी ने कहा कि – कांग्रेस सरकार की सोच ग्रामीण इलाकों में मूलभूत संरचना सशक्‍त करने की है। इस क्रम में आवश्‍यक मांगों को विधायकों के प्रयासों से स्‍वीकृति मिली है। इन निर्माणों से विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदली है। लोगों को उनके करीब ही सुविधाएं हासिल हो रही हैं। 


विधायक प्रतिनिधि डॉ. प्रकाश शर्मा ने कहा कि – खुज्‍जी विधानसभा में विकासखंड छुरिया के वनांचल इलाके भी इस सरकार के कार्यकाल में फल-फूल रहे हैं। विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू की सक्रियता से यह सब संभव हो रहा है। उन्‍होंने क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी मेहनत की है जिसके यह सकारात्‍मक परिणाम सामने आए हैं। 


इस दौरान ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष रितेश जैन, जिला प्रवक्‍ता राहुल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्‍हा, प्रकाश शर्मा, भर्रीटोला सरपंच श्रीमती ममता कमलेश पंद्रो, जयपाल यादव, कन्‍हैया कोले, अमित अग्रवाल, राजीव राजपूत, सरपंच प्रतिनिधि दुर्योधन, अनुप सहारे, चारभांठा ग्राम पटेल यादवदास वैष्‍णव, गिरजा बाई तुमरेकी, हिरऊराम तुमरेकी, केशरबाई साहू, पुनीता बाई साहू, सीताराम, फगनीबाई, संतीगा बाई, परदेशनीन बाई, गोपीराम उईके, जनकलाल सेवता, श्रीराम कुंजाम, देवासूराम, परदेशीराम सेवता, नंदलाल साहू सहित अन्‍य उपस्थित थे। पीडब्‍लूडी अधिकारी निलकंठ लसेल, बम्‍हनी चारभांठा सरपंच धर्मेंद्र साहू ने कार्यक्रमकार्यक्रम में स्‍वागत भाषण दिया। वहीं ग्राम पटेल मांगीदास वैष्‍णव ने आभार व्‍यक्‍त किया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad