शिवसेना ने प्रशासन व पत्रकारों के प्रति किया आभार व्यक्त
भाटापारा:- भाटापारा रामसागर वार्ड स्थित अंडरब्रिज कि सफाई हेतु बिते दो महीने से लगातार ज्ञापन पे ज्ञापन दे रहे थे शिव सैनिक आखिर में प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल सफाई प्रारंभ किया, इस दौरान शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु ने बताया कि पिछले दो महिने से ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका मुख्य अधिकारी से अंडरब्रिज की सफाई का मांग किया जा रहा था स्वक्षता निरीक्षक विरेन्द्र वर्मा जी से भी कई बार निवेदन किया गया था पर कार्रवाई नहीं हुई हमने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दिया था फिर भी निष्क्रियता जाहिर करते रहे आखिर में अनुविभागीय अधिकारी महोदय के नाम एक ज्ञापन जारी किया गया जिस पर दर्शाया गया था की एक हफ्ते में अंडरब्रिज की सफाई न होने पर सारा मलबा नगर पालिका परिषद में फेंक दिया जाएगा, जिसे भाटापारा के सभी पत्रकारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिससे पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई फिर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक विरेन्द्र वर्मा जी के उपस्थित में सफाई कार्य प्रारंभ किया सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान वाहनों का आवागमन बंद रहा, इस अंडरब्रिज से ग्यारह ट्रेक्टर मलबा निकाला गया, दरअसल इस अंडरब्रिज में धूल धक्कड़ पड़ने के वजह से रस्ते से गुजरने वाले राहगीरों को सांस लेने में बहुत दिक्कते होती थी साथ ही कचरा उड़कर आंखों में चला जाता था, जिससे दुर्घटना होने की संभावना थी इस समस्या से निजात मिला हैं मैं सभी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी व हमारे मार्गदर्शक पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त करता हूं ।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए
























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.