चित्रकूट डंडामी रिसोर्ट मे प्रस्तावित शराब बार का किया विरोध, दिया एसडीएम को ज्ञापन
बार खुलने से होगा उग्र आंदोलन --लछु राम कश्यप
छत्तीसगढ़। चित्रकोट -- छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकूट वाटरफॉल परिसर में स्थित डंडामी माड़िया कॉटेज मे बार खोलने की योजना का ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं।बीजेपीसमस्त हिंदू संगठनों ने यहां पर्यटकों को शराब परोसने की योजना पर आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया था। इस संबंध में बस्तर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा गया था।
शुक्रवार को धरना के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। चित्रकूट का डंडामी लक्जरी रिसॉर्ट में शराब बार की तैयारी करने के लिए पर्यटन मंडल के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
पूर्व विधायक लछु राम कश्यप ने कहा चित्रकोट जलप्रपात एक प्रसिद्ध जलप्रपात रूप में विख्यात है, साथ ही इस क्षेत्र के लोगों के लिए तीर्थ स्थान है।क्षेत्र के लोगों का आस्था का केंद्र है। यहां पवित्र शिव मंदिर स्थापित राम मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है। राम गमन पथ के रूप में भी यह मार्ग जाना जाता है। परंतु वर्तमान की छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार बार खोलने की अनुमति दी गई जो कि इस क्षेत्र के इस बार का पुनः घोर विरोध करते हैं।
ग्राम वासियों की मांग है कि यह प्रस्तावित बार तुरंत निरस्त किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा।
पूर्व विधायक लछु राम कश्यप के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.