जिला सिवनी मध्यप्रदेश
मामा के राज में भांजे भांजिया परेशान,किसी को नहीं मिल रहा सोसायटी में गेहूं,किसी की नहीं जल रही उज्ज्वला गैस एवं किसी को नहीं मिल पा रहा मध्यान्ह भोजन*
सी. एन. आई. न्यूज सिवनी एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज मामा जी एक से बढ़कर एक योजनाओं की घोषणा करते चले आ रहैं हैं, लेकिन क्या सभी योजनाओं का लाभ सभी को सही तरीके से मिल पा रहा है यह सोचने वाली बात है,जब भी चुनाव आता है तो सभी नेता आते हैं और बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके चले जाते हैं, लेकिन क्या सभी अपने किते वादे और घोषणाएं में कितने सही साबित होते हैं इस पर हम सबको सोचने की ज़रूरत है।
वर्तमान में अभी देखा जाये तो मुख्यमंत्री शिवराज मामा जी के शासन में सही तरीके से जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कुछ गंभीर विषय है जिन पर मुख्यमंत्री शिवराज मामा जी को जरूर सोचना चाहिए-
*लगभग एक वर्षों से शासकीय उचित मूल्य की दुकान में नहीं मिल रहा गेहूं-*
जिला सिवनी के अंतर्गत आने वाले विकासखंड लखनादौन में लगभग सभी जगह एक वर्षों से शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर सिर्फ चांवल ही दिया जा रहा है,तो फिर गरीबों को मिलने वाला गेहूं कहां जा रहा है,ये सोचनी वाली बात है, आखिर क्यों गरीबों को शासन से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।
*छात्र-छात्राएं परेशान,नहीं मिल पा रही साइकिलें एवं कहीं कहीं नहीं मिल पा रहा मध्यान्ह भोजन-*
जनपद पंचायत लखनादौन के आधे से ज्यादा विद्यालयों में छात्राओं को लगभग दो से साईकिल वितरित नहीं की जा रहीं हैं,अभी भी वर्तमान में परीक्षा हो चुकी लेकिन विद्यार्थियों को शासन से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है,एवं वर्तमान में ग्राम पंचायत घोघरी के प्राथमिक विद्यालय डुंगरिया में लगभग दो वर्षों से मध्यान्ह भोजन नहीं मिल पा रहा है,तो मध्यान्ह भोजन का अनाज कहां जा रहा है यह समझ मैं नहीं आता है।
*उज्ज्वला गैस योजना भी फ़ैल*
वर्तमान में बढी़ महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दिया है, एवं जनपद पंचायत लखनादौन के ग्रामीण क्षेत्र में रहै आधे से ज्यादा व्यक्तियों ने गैस ही नहीं भरवा पा रहैं वर्तमान मैं गैस की कीमत 3-गुनी बढ़ गई है जिसके कारण गरीब जनता उज्ज्वला गैस योजना का लाभ लेने से वंचित हैं।
*पेयजल व्यवस्था की हालत बेहाल-*
जनपद पंचायत लखनादौन मे 108 ग्राम पंचायत हैं, लेकिन सही मायने में देखा जाये पेयजल व्यवस्था की हालत बेहाल है,दूर-दूर से पैदल चलकर लाते हैं पीने के लिये पानी, स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं नेता ग्रामीणों की समस्या को नजर अंदाज क्यों कर रहैं,यह समझ में नहीं आता है।
*आये दिन अधिकारी कर्मचारियों की होती हैं हड़तालें*
एक तरफ प्रदेश सरकार विकास यात्रा निकालकर अपनी वाह-वाही करने में लगी है और एक तरफ अधिकारी कर्मचारीयों की आये दिन हड़ताल होती रहती हैं, अगर सही मायने में विकास हुआ है तो प्रदेश सरकार को विकास यात्रा निकालने की जरूरत क्यों पड़ी, आखिर क्यों मध्यप्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रहते हैं।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.