सी. एन. आई. न्यूज सिवनी मध्यप्रदेश
मौसम के लगातार परिवर्तन होने से नहीं बिका रहे मटके
अक्षय तृतीया का पर्व के बाद भी बाजार में उठाव नहीं
खराब मौसम बना कुंभ कारों का दुश्मन
गणेशगंज लखनादौन विगत मार्च से मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण गर्मी के इस मौसम में भी रात और सुबह हल्की ठंड का एहसास हो रहा है,जिसकी वजह से शीतल पेय पदार्थों की बिक्री ना के बराबर हो रही वहीं मिट्टी के बर्तन बेचने वाले कुंभकारों के लिये यह ग्रीष्म ऋतु का सीजन बहुत ही खराब बीत रहा है विगत मार्च माह से लेकर यह अप्रैल माह भी लगभग समाप्ति की ओर है किंतु मटकों के विक्रय में उठाव ही नहीं है पूरे दिन भर में गिने चुने मटके ही बिकते हैं। वहीं नगर के मटका विक्रेता दिलीप पाकर, विनोद प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत कई वर्षों के मुकाबले अप्रैल माह व्यापार के मामले में इतना ठंडा जा रहा, वहीं पूर्व के वर्षो में अक्षय तृतीया के दिन तो जबरदस्त गहरा की रहतीं थीं सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों का मेला रहता था, इतनी व्यस्तता रहती थी कि दुकान में दो से तीन लोगों की जरूरत पड़ती थी किन्तु इस वर्ष गत मार्च और बीत रहे अप्रैल माह में जो ग्राहकों रही वह चिंता का विषय बन रही क्योंकि व्यापार करने के लिये नगर के सभी मटके के छोटे बड़े व्यापारी बाहर खरीद कर लाते हैं जिनका अभी लागत भी नहीं निकल पाई है वहीं प्रतिदिन दोपहर के बाद मौसम की आंख मिचोली के चलते तापमान में गिरावट आ गई है जिससे बाजार में मटकों की मांग नहीं है, वहीं हमारे जैसे गरीब छोटे व्यापारी जिनका जीवन यापन इसी में टिका है उनके लिये बहुत दिक्कत की घड़ी है वहीं आगामी मई और जून माह में यदि मौसम साफ रहता है और अच्छी गर्मी पड़ती है तो सभी का अच्छा व्यापार हो जायेगा।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.