सी. एन. आई. न्यूज सिवनी मध्यप्रदेश
बसपा ने मनाई महात्मा फूले व डॉ. अम्बेडकर की सयुंक्त जयंती समारोह
बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा के ग्राम पिपरझरी में सेक्टर स्तरीय सामाजिक क्रांति के पितामह महात्मा ज्योतिबाराव फुले एवं संविधान के रचयिता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की संयुक्त जयंती समारोह का आयोजन आज 23 अप्रैल दिन रविवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान परसवाड़ा विधानसभा के बसपा प्रभारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसपा नेता दुर्गेश बिसेन ने अपने सम्बोधन में बताया कि कांग्रेस व भाजपा की सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज का वास्तविक विकास नहीं करना चाहती जिससे ग्रामीण जनता विकास से कोसों दूर हैं।
इनकी रही उपस्थिति जयचंद भौतेकर, अध्यक्ष सुरेंद्र डोंगरे, प्रभारी राजेश चौहान, कोषाध्यक्ष चंदन नागेश्वर, सन्देश भालाधरे, हट्टा सेक्टर अध्यक्ष सुनील पांचे, खारा सेक्टर अध्यक्ष महेंद्र वासनिक, रजेगांव सेक्टर अध्यक्ष विजय पाटिल, राहुल खांडेकर, अनील डोंगरे, सुन्दरलाल राहगड़ाले, राजकपूर कामड़े, रवि वैध, झंकार बिसेन, महेंद्र ऊके, कैलाश डोंगरे, ललित बंसोड़ अन्य अनेक कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.