"अक्षय तृतीया" के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु प्याऊ घर का किया गया शुभारंभ।
गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने प्रतिदिन गुड खिलाकर आम जनों को पिलाया जाएगा पानी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा राहगीरों को खिलाया गया गुड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पिलाया मटके का शुद्ध जल।
जिले के समस्त थाना एवं चौकी के सामने भी किया गया प्याऊ घर का शुभारंभ।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी परिसर के सामने *"अक्षय तृतीया"* के शुभ दिन पर मिट्टी के घड़े में शुद्ध पेयजल भरकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर, राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु पियाऊ घर का शुभ आरंभ किया
*जिले के समस्त थाना, कोतवाली, चौकी बाजार चारभाटा, थाना सहसपुर लोहारा, थाना पिपरिया, चोकी दशरंगपूर, थाना बोड़ला, चौकी पौड़ी, थाना पंडरिया, थाना पांडातराई, थाना कुकदुर, थाना कुंडा, चौकी दमापुर, थाना चिल्फी, थाना रेंगाखार, थाना तरेगांव जंगल परिसर के सामने पुलिस प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया है।* पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को पूर्व में ही निर्देश देते हुए कहा गया था। कि अक्षय तृतीया के दिन जल भरकर मटक रखने का विशेष महत्व होता है। इस दिन यदि प्यासे को पानी पिलाया जाये तो इससे आपको कई गुना दान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। इसलिए आप सभी अक्षय तृतीया के दिन निर्धारित समय पर राहगीरों के लिए मटके का शुद्ध जल एवं गुड की व्यवस्था करें। जो पूरे ग्रीष्म काल में आम जनों एवं राहगीरों को उपलब्ध होता रहे। पुलिस कप्तान के निर्देश पर कबीरधाम जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीयो के द्वारा अपने-अपने थाना चौकी परिसर के सामने विधि विधान से मिट्टी के जल से भरे घड़े का पूजा कर आम जनों को मटके का शुद्ध जल व गुड़ खिलाया गया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.