साम्रगी के अभाव में मजदूरों का काम बंद . मजदूरों में नाराजगी
"सभी अपने हक की लड़ाई जिला संघर्ष विकास समिति के बैनर तले के लड़ने को तैयार ..
मोहला के दुर्गा चौक में - मज़दूर, राज मिस्त्री, हमाल संघ,मिस्त्री संघ, परिवहन संघ,, एवं व्यापारी संघ की बैठक ऱखी ग़ई, जिसमें सभी ने - निर्माण कार्य लगे विराम' को लेकर जिला संघर्ष समिति के बैनर तले लड़ाई लड़ने की इच्छा व्यक्त की है।सभी ने एकजुट हो कहा कि इसके लिये ज्ञापन,आंदोलन व चक्काजाम की स्थिति निर्मित होती है सभी करेगे।
आगे मांग व समास्याओ को लेकर रणनीति बनायी जारही है।
बैठक को नारायण खंडेलवाल,संजीत ठाकुर, मिर्जा नूरबेग, योगेन्द्र सिंगने, धंनजयपांडे, गिरधर तिवारी, यासीन खान, दिलीप सिंगने ने संबोधित किया।
व्यापारी, परिवहन,जिला विकास संघर्ष विकास समिति के सदस्यो ने बैठक मे कहा कि मजदूर के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं। मजदूरकार्यकीरीढ की हड्डी है। निर्माणकार्य बंद होजाने से मजदूर परेशान है ,रोजी रोटी की समास्या आ गई है। जिसके चलते स़भी ने एकसाथ एक स्वर मे शासन प्रशासन से अधिकार की लडाई लडे जाने की बात कही है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.