प्रोजेक्ट उन्नति के तहत प्रशिक्षण लेकर कविता बन गई रीपा मे उद्यमी
बाड़ी और पौधा उत्पादन कार्य का प्रशिक्षण
खैरागढ़। जिले मे संचालित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में रोजगार गारंटी योजना से ग्राम स्तर पर लोगो को रोजगार उपलब्ध हो रहा है । ऐसे हितग्राही जिन्हे 100 दिन का रोजगार मिला है, उनको प्रोजेक्ट उन्नति के तहत विभिन्न रोजगार मूलक गतिविधियों में प्रशिक्षण दिए जाने से रोजगार के अवसर मिल रहे है। विकासखंड छुईखदान के ग्राम गोपालपुर में मनरेगा योजना के | तहत श्रमिक के रूप में दैनिक मजदूरी पर आश्रित कविता वर्मा को प्रोजेक्ट उन्नति के पंचायत स्तर पर आयोजित 06 दिवसीय प्रशिक्षण में बाड़ी सह पौध उत्पादन कार्य का प्रशिक्षण मिला । कविता प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् गोपालपुर मे ही संचालित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) अंतर्गत तैयार किये जाने वाले नर्सरी/ पौध उत्पादन कार्य मे एक उद्यमी के रूप में कार्य करने का अवसर और रोजगार मिल गया । इससे आजीविका के लिए अतिरिक्त आय का जरिया भी मिला गया है। प्रोजेक्ट उन्नति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में ग्रामीण परिवारो के सदस्यों को उनकी रूचि के आधार पर प्रशिक्षण देकर उन्हे रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए काबिल बनाना है । 2023-24 मे विकासखंड छुईखदान अंतर्गत कुल 70 लोगों को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमे से 23 प्रशिक्षु ग्राम श्यामपुर से, 21 प्रशिक्षु ग्राम लक्ष्मणपुर से 13 प्रशिक्षु ग्राम रामपुर नवागांव से, 11 प्रशिक्षु ग्राम गोपालपुर से एवं 02 प्रशिक्षु ग्राम कोड़का से प्रशिक्षण में शामिल हुए ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.