अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बोईदा में 15 वृद्धजनों का श्रीफल भेंटकर किया सम्मान...
कोरबा-ग्राम बोईदा गुड़ी चौक के पास रविवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर 15 बुजुर्गों का सम्मान किया गया। बुजुर्गों को श्रीफल और पुष्प देकर मितानिनों ने सम्मान किया। इस अवसर पर रोजगार सहायक शिवराजी पटेल, मितानिन प्रशिक्षिका प्रेमलता मानिकपुरी,नमो नमो मोर्चा प्रदेश संगठन महामंत्री हनुमान दास मानिकपुरी, ग्राम मितानिन सरोज मरावी,हेमलता पटेल सहित कार्यक्रम को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति बोईदा के द्वारा सफल कार्यक्रम किया गया। इस दौरान बुजुर्गों में घनश्याम दास पूर्व कोटवार, संतराम मरावी,रामदीन साहू,राधाबाई,आम बाई,सोमवार बाई,छेदीन बाई,चोकमती,रामकुंवर,कुंजबाई,लगन बाई,चैत बाई आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.