नगर पालिक रतनपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 थाना परिसर में श्रमदान किया गया
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.....स्वच्छता ही सेवा: एक तारीख- एक घंटा अभियान अंतर्गत आज नगर पालिक रतनपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में थाना परिसर में श्रमदान किया गया वार्ड क्रमांक 2 पार्षद नीतू सिंह छतरी व दामोदर सिंह सहित वार्ड के के वरिष्ठ नागरिक, आमजन और नगर पालिका के स्वच्छता कर्मचारी हाथ में झाड़ू लेकर कचरों की सफाई की।पार्षद नीतू सिंह छतरी इस अवसर पर कहा कि कल 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी की जयंती है।उन्होंने स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वच्छ भारत की कल्पना की थीं सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और श्रमदान कर अपने परिसर को स्वच्छ बनाने में भागीदारी देना चाहिए।दामोदर सिंह छतरी ने बताया कि नगर पालिका के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रतनपुर के सभी वार्डों में भी स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत श्रमदान कर जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। नगर पालिका सीएमओ ने सभी आमनागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वस्थ रहने के लिए अपने आसपास को साफ सुथरा रखे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.