सिंचाई मंत्री ने मंडी अध्यक्ष कि मांग पर बांध नहर काम किया स्वीकृत
जिला ब्यूरो सुरेंद्र मिश्रा
छतीसगढ़ मे सत्तासीन कांग्रेस पार्टी के मुखिया भूपेश बघेल एवं सिंचाई मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला एवं क्षेत्र वासियो कि मांग पूरा कर उन्हें सौगात प्रदान की है
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा की कोटा विधानसभा के ग्राम बेलगहना एवं डांडबछली मे बांध सौन्दर्यकरण एवं नहर काम की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई थी जिसे प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर सिंचाई विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है
शुक्ला ने कहा की बेलगहना क्षेत्र पर्यटन की संभावनाओ से भरा पूरा है यह क्षेत्र अचानकमार टाइगर रिज़र्व एवं जोहार इको रिसोर्ट कुरदर, आउंरा पानी जैसे पिकनिक स्पॉट के कारण पर्यटकों का काफ़ी संख्या मे आना जाना लगा रहता है इसको ध्यान मे रखकर कुरदर मार्ग मे निर्मित बांध का सौन्दर्यकरण एवं उद्यान कार्य हेतु 1.50 करोड़ की स्वीकृति दी गई है जिससे पर्यटकों को प्रकृति के और करीब लाया जायेगा साथ ही किसानो की मांग पर डांड बछली मे भी 1.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सिंचाई मंत्री रविंद्र चौबे, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का आभार जताते हुए क्षेत्र वासियो को बधाई दी
कांग्रेस कार्यकर्त्ता लाला निर्मलकर, आशीष मिश्रा, अमित गुप्ता,उत्तम जायसवाल, अश्वनी उद्देश्य, राजेश्वर पाण्डेय, मनोज बाजपेई, कपिल जायसवाल,मोनू दास मानिकपुरी, रवि प्रताप सिँह, अजहर खान, शोएब खान, रविराज रजक आदि ने मंडी अध्यक्ष को कार्य स्वीकृति कराने पर बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.