खुटेरी के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता की सेवा के अंतर्गत साफ़ सफाई की गई।
आज १अक्टूबर २०२३ को शासकीय प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता कार्यक्रम "स्वच्छता ही सेवा" के अंतर्गत विद्यालय परिसर के अंदर बाहर,पंचायत भवन व एक्सिस बैंक के सामने ग्राम खुटेरी में साफ-सफाई का कार्य किया गया।
उपस्थित जनों एवं छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता क्यों आवश्यक है इस पर सार्थक चर्चाएँ हुई।स्वच्छता सम्बन्धी गीत व नारों के साथ सबको प्रेरित करते हुए विद्यालय के बच्चों एवं ग्रामीणों तथा शिक्षकों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके साथ ही आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर ग्राम खुटेरी के उपस्थित सम्माननीय वृद्ध जनों को श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया और मतदाता जागरूकता का संदेश उपस्थित शिक्षक वृन्द द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रैनसिंह नेताम,दौलत राम पटेल,प्यारीलाल पटेल,दशरथ साहू,रघुनन्दन पटेल ,मोहन सेन,कुंजमती सेन,प्रधानपाठक डोलामणी साहू,अभिनन्दन नाग,प्रभाकिरण ध्रुव,कन्हैयालाल पटेल, अनिता बरिहा लेखराम ध्रुव एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.