गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
पिथौरा । नगर के प्रतिष्ठित गौशाला श्री गोविंद कमला गौधाम में गोपाष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । गोपाष्टमी पर्व का आयोजन श्री गोविंद कमला गौधाम श्री विघ्नहर्ता वेलफेयर सोसायटी द्वारा की गई। गोपाष्टमी पर्व पर सुबह से गौसेवक अपनी आमद देते रहे एवं गौमाता को भोग लगाएं। साथ ही श्री गोविंद कमला गौधाम ने गौ वंशों के लिए 1008 रोटी मीठे फल खिचड़ा प्रसाद सहित गुड़ और अन्य प्रसादी की व्यवस्था की गई थी जिसे गौ वंशों को दिनभर भोग लगाने का सिलसिला जारी रहा ।
श्री गोविंद कमला गौधाम के संचालक मनीष अग्रवाल जो की गौमाता की सेवा में समर्पित हो चुके हैं जिनके द्वारा यह भव्य आयोजन कराया गया। गोपाष्टमी पर्व पर गौधाम में गौ माता की पूजा अर्चना कर प्रसादी खिलाया गया साथ ही नगर के कथा वाचक पुरोहित गिरीश पांडे के द्वारा गौ कथा का वाचन किया गया। गौशाला के संचालक मनीष अग्रवाल ने गौ माता की सेवा के लिए लोगों से आगे आने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा की आप लोगों के गौसेवा के प्रति जागरूकता देख कर आगे और गौसेवा के कार्यों में बल मिलेगी। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर गौशाला में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जहां नगर के प्रसिद्ध भजन गायकों ने भक्तिमय भजन से समा बांधकर आकर्षित किया। साथ ही गोपाष्टमी पर्व पर उपस्थित सभी गौसेवकों के लिए गौधाम के संचालक मनीष अग्रवाल के द्वारा स्वल्पाहार और मिष्ठान की विशेष व्यवस्था की गई थी । अंचल सहित सैंकड़ों गौसेवकों ने श्री गोविंद कमला गौधाम में अपनी भागीदारी दर्ज कर गौ माता की सेवा की साथ ही पूजा अर्चना किया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.