डोंगरगांव
शासकीय प्राथमिक शाला छिंदीबिरही में योगाभ्यास रामूलाल प्रजापति ने निशुल्क कराया।
दिनांक 18 11 2023 दिन शनिवार को मोहरा वार्ड क्रमांक 47 निवासी योग शिक्षक रामूलाल प्रजापति आत्मज रामनाथ के द्वारा ग्राम छिंदी बिहरी (महरूम ) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव के प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को योग, प्राणायाम ,सूक्ष्म व्यायाम एक्सरसाइज आसन आदि की शिक्षा दिया गया।
यूं तो योग शिक्षक प्रजापति ने अष्टांग योग कराया जिसमें भष्टिका ,कपालभाति , बाह्य प्राणायाम, अग्निसार क्रिया , उदगीत, उज्जायी ,अनुलोम विलोम , भ्रामरी बताया गया। जिसमें पदस्थ शिक्षक श्री भोज कुमार गजीर एवं प्रधान पाठक डगेश्वर रावटे ने अपने बच्चों के साथ ग्रहण किया। बच्चे बहुत ही अनुशासन से युक्त थे तथा बच्चे बहुत ही उत्साहित थे। योग क्लास बहुत ही शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ।
यूं तो श्री भोज कुमार गंजीर जो की प्रकृति प्रेमी है। स्कूल परिसर के आसपास बाउंड्री वॉल है यहां पर अनेक प्रकार के वृक्षों का रोपण हुआ है जिसमें आम, केला ,अटर्रा आंवला रबड़ गाना सेब लायचा ,तेजपत्ता , मूनगा ,पपीता, नींबू कटहर ,चंदन ,अनार ,चीकू आदि की वृक्ष लगे हैं तथा सब्जी भी उगाया गया है जिसमें करेला, लौकी ,लाल भाजी ,पालक, मूली ,भाटा ,टमाटर ,धनिया ,मेथी बरबटी आदि के पौधे भी लगाया गया है जिसमें बच्चों को ताजी फल सब्जी प्राप्त होता है जिसका श्रेय श्री भोज कुमार गजीर एवं बच्चे तथा ग्रामवासी को जाता है। वहां पर जो रसोईया है वह बहुत ही स्वादिष्ट भोजन बनाकर प्रतिदिन स्कूल के बच्चों को भोजन कराती है तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है ।उनकी सेवा बहुत उत्कृष्ट है। योग शिक्षक श्री रामू लाल प्रजापति ने कहा यूं तो इस स्कूल में सब कुछ ठीक होने के बावजूद जो कमी देखी गई वह यह कि उस पाठशाला में दो अतिरिक्त रूम की जरूरत है ।निवेदन करता हूं क्षेत्रीय विधायक ,सांसद ,कलेक्टर ,जिला शिक्षा अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी से अविलंब अतिरिक्त भवन का निर्माण करावे जिसमें बच्चों की शिक्षा में योगदान हो। मैं विशेष रूप से श्री भोज कुमार गजीर शिक्षक जी को उनके उत्कृष्ट सहयोग हेतु तथा स्कूल के सर्वांगीण विकास में उनके सहयोग हेतु सैल्यूट करता हूं।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.