चौकी - पोड़ी,थाना - बोडला
जिला - कबीरधाम छग0
दिनांक 30/12/2023
अपराधिक गतिविधियो पर पोड़ी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
05 आरोपीयो के कब्जे से 4480 रूपया एवम् 52 पत्ती ताश को किया गया जप्त
जिले के कप्तान डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे Asp श्री हरीश राठौर Sdopश्री संजय तिवारी एवम् Ti बोडला श्री चुरेंद्र के दिशा निर्देशन मे चौकी क्षेत्र मे चौकी प्रभारी Si त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज दिनांक 30/12/23 को मुखबिर सूचना पर दशरंगपुर खार में रेड कर 52 पत्ती ताश से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए आरोपी दिनेश महिलांगे पिता मोहनलाल महिलांगे ग्राम मझौली थाना पांडातराई राजेश वर्मा पिता मोहनलाल वर्मा ग्राम तेरे गांव मैदान विशाल जांगड़े पिता बाराती जांगड़े ग्राम छाता थाना लालपुर जिला मुंगेली सुशील वर्मा पिता सघन वर्मा ग्राम तरेगांव मैदान एवं जयजय वर्मा पिता भूपसिंह वर्मा ग्राम बैहरसरी के कब्जे से जुए की रकम 4480 एवम् 52 पत्ती ताश को बरामद कर जप्त किया जाकर जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लोकेश खरे, बलदाऊ सत्यवंशी सोमेंद्र शर्मा, बनवासी आसिफ खान रामेंद्र चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.