मंत्री कवासी लखमा को 1930 वोट से मिली जीत..
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है। मतगणना के अब तक जो रुझान में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है। जिसमें भाजपा 55, कांग्रेस 32 और अन्य 3 पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस के जीत का खाता भी खुल गया है।
बता दें धरमजायगढ़ के बाद अब कोंटा विधानसभा में कड़ी टक्कर के बीच मंत्री कवासी लखमा ने जीत दर्ज कर ली है। पूरे 17 राउंड की गिनती में कवासी लखमा को 1930 वोट से जीत मिली है।
कोंटा विधानसभा चुनाव
कवासी लखमा (कांग्रेस) – 32613
देवेंद्र तेलाम (जोगी कांग्रेस) – 1383
मड़कमी मासा (बहुजन समाज) – 1067
सोयम मुक्का (भाजपा) – 30683
चनाराम मरकाम (आदिदल) – 2849
जगदीश नाग (आजाद) – 1794
मनीष कुंजाम (निर्दलीय) – 28748
बीड़ा सोढ़ी (निर्दलीय) – 1444
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.