पिथौरा_ पिथौरा निवासी शहीद प्रमोद पटेल के शहादत दिवस पर शहीद स्मारक समिति पिथौरा के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित शहीद प्रमोद पटेल के पूरे परिवार के द्वारा एवं पिथौरा के नागरिक एवं समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया दीप प्रज्वलन पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
जिसमें सर्वप्रथम शहीद प्रमोद पटेल के मित्र एवं शिक्षक शशांक प्रधान के द्वारा शहिद के साथ बिताए गए पल के बारे में बताया गया तत्पश्चात सभा को श्री कौशल किशोर साहू एवं एमके साहू के द्वारा शहिद के जीवन परिचय एवं नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घटना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया डॉ सरोज साव के द्वारा देशभक्ति कविता के माध्यम से शहीद का गुणगान किया गया थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा नक्सल प्रभावित जंगलों में सेवा एवं पुलिस के कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा किस प्रकार देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से कैसे लड़ा जाता है इसकी जानकारी दी गई शहिद की वीर वधु श्रीमती किरण पटेल ने शहिद के पुलिस भर्ती से लेकर शहादत तक के घटना की जानकारी दी गई शहिद की बहन शिक्षिका श्रीमती पटेल ने शाहिद के सौर्य गाथा की जानकारी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए शहीद स्मारक समिति को सादर धन्यवाद दिया शहीद स्मारक समिति के सदस्य रितेश महांती ने साल के प्रथम से लेकर अंतिम तक शहीदों के शहादत के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी सम्माननीय जनों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सदस्य संतोष गुप्ता ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री अनंत सिंह वर्मा उमेश दीक्षित गुरुदीप चावला मयंक पांडे शुभम अग्रवाल इंद्रजीत सिंहा सोनू छाबड़ा रमेश सोनी किशोर नायक सुरेंद्र सलूजा नरेंद्र डड़सेना सुधीर प्रधान राजेश चौधरी वर वधु श्रीमती अहिल्या त्रिपाठी सहित प्रमोद पटेल के माता जी पिताजी एवं उनका पूरा परिवार उपस्थित था
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.