Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, December 30, 2023

पिथौरा निवासी शहीद प्रमोद पटेल के शहादत दिवस पर शहीद स्मारक समिति पिथौरा के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 पिथौरा_ पिथौरा निवासी शहीद प्रमोद पटेल के शहादत दिवस पर शहीद स्मारक समिति पिथौरा के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया 





सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित शहीद प्रमोद पटेल के पूरे परिवार के द्वारा एवं पिथौरा के नागरिक एवं समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया दीप प्रज्वलन पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया



जिसमें सर्वप्रथम शहीद प्रमोद पटेल के मित्र एवं शिक्षक  शशांक प्रधान के द्वारा शहिद के साथ बिताए गए पल के बारे में बताया गया तत्पश्चात सभा को श्री कौशल किशोर साहू एवं एमके साहू के द्वारा शहिद के जीवन परिचय एवं नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में  घटना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया डॉ सरोज साव के द्वारा देशभक्ति कविता के माध्यम से शहीद का गुणगान किया गया थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा नक्सल प्रभावित जंगलों में सेवा एवं पुलिस के कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा किस प्रकार देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से कैसे  लड़ा जाता है इसकी जानकारी दी गई शहिद की वीर वधु श्रीमती किरण पटेल ने शहिद के पुलिस भर्ती से लेकर शहादत तक के घटना की जानकारी दी गई शहिद की बहन शिक्षिका श्रीमती पटेल ने शाहिद के सौर्य गाथा की जानकारी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए शहीद स्मारक समिति को सादर धन्यवाद दिया शहीद स्मारक समिति के सदस्य रितेश महांती ने साल के प्रथम से लेकर अंतिम तक शहीदों के शहादत के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी सम्माननीय जनों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सदस्य संतोष गुप्ता ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री अनंत सिंह वर्मा उमेश दीक्षित गुरुदीप चावला मयंक पांडे शुभम अग्रवाल इंद्रजीत सिंहा सोनू छाबड़ा रमेश सोनी किशोर नायक सुरेंद्र सलूजा नरेंद्र डड़सेना सुधीर प्रधान राजेश चौधरी वर वधु श्रीमती अहिल्या त्रिपाठी सहित प्रमोद पटेल के माता जी पिताजी एवं उनका पूरा परिवार उपस्थित था

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad