विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में हितग्राहियों को मिल रही योजना का लाभ
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर नगर पालिका परिषद रतनपुर के तत्वाधान में आज सुबह 8:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर महामाया मंदिर ग्राउंड स्थित सेट पर लगाया गया जिसमें रतनपुर के सभी 15 वार्ड एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की भीड़ देखने को मिली इस शिविर का मुख्य आकर्षण केंद्रीय योजना में पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को लाभ देने वाली योजनाएं रही,,, इस योजना में 18 प्रकार के शिल्पकार एवं कारीगर शामिल हैं जिन्हें 15 दिवस का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें प्रतिदिन₹500 प्रशिक्षण के दौरान मिलेंगे वहीं उनका ₹15000 टूल्स के लिए भी मिलेंगे प्रशिक्षण कंप्लीट होने के बाद उन्हें इस योजना के तहत पांच परसेंट के हिसाब से ₹100000 का ऋण भी शासन के द्वारा दिया जाएगा इस योजना के कारण शिविर में भीड़ देखने को मिली वहीं उज्ज्वला योजना , आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जल नल योजना, आवास योजना, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य संबंधित शिविर लगाए गए थे जिसमें लोगों ने महामाया ग्राउंड शिविर में पहुंचकर लाभ उठाया इस कार्यक्रम में एसडीएम कोटा की गरिमामई उपस्थिति के साथ नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एच डी रात्रे, पार्षद हकीम मोहम्मद, पार्षद नीतू सिंह, इंजीनियर गणेश नामदेव,विजय बिसेन, जितेंद्र कश्यप, मुकेश जोशी, पप्पू निर्मलकर,अश्वनी,इत्यादि कर्मचारी गण एवं गणमान्य नागरिकों के साथ भारी संख्या में जनता जनार्दन शिविर में पहुंचे थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.