जिला केसीजी खैरागढ़-हजारो घायल मवेशियों की जान बचा चुकी गौसेवा समिति स्थाई गौशाला के लिए स्वंय की खर्चे पर खरीदेगी 13 एकड़ जमीन
गौशाला मे दवाई, इलाज, चारा पानी के साथ रोजगार की व्यवस्था भी बनाए जाने की तैयारी
खैरागढ़ वर्षों से स्वयंसेवी युवाओं के द्वारा शहर में की जा रही गौसेवा की श्रृंखला को और आगे बढ़ाया जाएगा। शहर के किलापारा स्थित अस्थाई गौशाला बनाकर अब तक हजारों मवेशियों को नई जिंदगी देकर सेवा की मिसाल बने स्वयंसेवी गौसेवको द्वारा गौसेवा कार्यों को बढ़ाने अब गौशाला का स्थाई संचालन करने खुद की व्यवस्था बनाकर 13 एकड़ जमीन की खरीदी करेगी । श्रीराम गौ सेवा समिति सदस्यों की आयोजित बैठक मे इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। गौशाला के लिए स्थाई व्यवस्था बनाने समिति के सदस्य सहित जनसहयोग से ग्राम आमदनी मे 13 एकड़ भूमि का चयन कर इसकी खरीदी के प्रयास शुरू किए गए है । भूमि खरीदने समिति द्वारा दानदाताओ से भी सहयोग मांगा जा रहा है ।
अब तक बचा चुके हजारो मवेशियों की जान
गौसेवा के क्षेत्र में पिछले सात सालों से लगातार कार्य कर रही श्रीराम गौसेवा समिति अपने स्वयंसेवी साधनों से शहर सहित आसपास के इलाको में घायल, दूर्घटनाग्रस्त, आवारा हजारो मवेशियों की जान बचा चुका है । आवारा घुमने वाले, घायल और दूर्घटनाग्रस्त मवेशियों को अस्थाई गौशाला का संचालन कर वहाँ इलाज सहित चारे की पर्याप्त व्यवस्था भी समिति खुद के खर्चे पर बना रही है । इसके लिए समिति के सदस्य सहित दानदाताओ से मिले सहयोग के चलते गौशाला मे वर्तमान मे सौ से अधिक मवेशी आसरा पा रहे है । समिति द्वारा मवेशियों की सेवा के लिए पहली बार मवेशी एंबुलेस खरीदा गया है। दवाई, चारा पानी सहित अन्य व्यवस्था भी समिति के सदस्य खुद के खर्चे पर बना रहे है ।
जमीन खरीदने के बाद वहाँ गौशाला के साथ होगा रोजगार का संचालन
श्रीराम गौसेवा समिति द्वारा आमदनी मे जमीन की खरीदी के बाद वहाँ मवेशियों की सेवा, इलाज चारापानी की व्यवस्था के साथ साथ अन्य कार्य भी किए जाएगें । स्थाई गौशाला मिलने से समिति द्वारा ग्रामीणों के लिए नए रोजगार का सृजन करने की तैयारी कर रही है । मवेशियों के इलाज सहित अन्य व्यवस्था बनाई जाएगी। मवेशियों के गोबर और गौमूत्र से निर्मित वस्तुओ के निर्माण की योजना भी तैयार की गई है । इसके अतिरिक्त वैदिक विद्यालय, मंदिर का निर्माण कर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने वाले कार्य संपादित किए जाएगें ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.