7 दिवसीय मां परमेश्वरी देवी पुराण कथा के प्रथम दिन भव्य कलश शोभायात्रा एवं कथा स्थल में मां की प्रतिमा विराजमान कर पूजा-अर्चना मंगलआरती देवांगन समाज खैरागढ़ के द्वारा किया गया
परम श्रद्धेय भागवताचार्य पंडित संतोष राव जी के मुखारविंद से मां परमेश्वरी देवी पुराण कथा का रसपान भक्तों को कराया जा रहा है
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
जिला केसीजी:- खैरागढ़ - दाऊचौरा में देवांगन समाज के कुलदेवी मां परमेश्वरी देवी पुराण कथा महोत्सव कार्यक्रम का आज प्रथम दिन बुधवार 7 फरवरी से 7 दिवसीय ज्ञान यज्ञ महोत्सव की शुरूआत हो गये है!
प्रथम दिन समाज के द्वारा देवी जसभजन के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई और कथा स्थल में देवांगन समाज के ईष्टदेवी मां परमेश्वरी की प्रतिमा विराजमान कर पूजा-अर्चना सभी की सुख शांति मनोकामनाएं मंगलआरती के साथ परम श्रद्धेय भागवताचार्य पंडित संतोष राव जी ने अपने मुखारविंद से मां परमेश्वरी की उत्पत्ति और दीपचंद देवांगन जन्म कथा का रसपान सर्वप्रथम दिन मां के भक्तों को कथा के माध्यम से बताएं!
दूर-दूर से देवांगन समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हों रहे हैं ।
मां परमेश्वरी देवी पुराण ज्ञान यज्ञ कथा,संगीतमय महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक सर्वसमाज के भक्तों को भी शामिल होने की अपील किए हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.