जिला केसीजी खैरागढ़-फतेह मैदान एवं सांस्कृतिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का हुआ आयोजन
आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लोगों ने ली शपथ
जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी सहित आमनागरिक हुए शामिल
खैरागढ़, 16 फरवरी 2024//
केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में जिले में बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है।
इसी कड़ी में नगर पालिका खैरागढ़ द्वारा आज शुक्रवार को राजा फतेह सिंह खेल मैदान और सांस्कृतिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 400 लोग केंद्र सरकार की अलग-अलग फ्लैगशिप स्कीम से लाभान्वित होने के लिए अपना आवेदन देकर पंजीयन कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लिए 45, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 41, पीएम विश्वकर्मा योजना के 85, पीएम स्वनिधि योजना 25, आयुष्मान कार्ड योजना के 81 आवेदन सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन मिले है।
शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियो को चेक एवं सामाग्री वितरण किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को अनुज्ञा, 3 हितग्राहियों को मुद्रा एवं 3 हितग्राहियों स्वनिधि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर हितग्राही मूलक और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही शिविर में अमलीडीह कला निवासी कुमारी उत्तरा वर्मा और शंकर निषाद को मोट्राईज ट्राईसिकल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई। इस दौरान पूर्व विधायक कोमल जंघेल, कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल एवं सीएमओ प्रमोद शुक्ला, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.