खारा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न।
खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई। आज ग्राम खारा के पावन धरा के ग्रीनपार्क स्टेडियम में स्व. राजेन्द्र कुमार अहीर के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 14 जनवरी से प्रारम्भ था जिसका आज 30जनवरी को फाइनल मैच फारेस्ट इलेवन एवम ब्रदर्स इलेवन (खारा) के मध्य हुआ जिसमें ब्रदर्स इलेवन (खारा) के टीम अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की इस मैच में शिवा यादव, टाकेश यादव के साथ -साथ सभी खारा के खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा है।विशेष कर युवाओ का उत्सह वर्धन एवं सहयोग हमारे राकेश चंद्र श्रीवास्तव का रहा है। और हमेशा रहता है।इस टूर्नामेंट में ग्राम पंचायत खारा की ओर से प्रथम इनाम 20000 हजार और सील्ड प्रथम विजेता को दिया गया एवम द्वितीय इनाम श्री राकेश चंद्र श्रीवास्तव (SBIलाइफ insurance अभिकर्ता ) एवम सभी कार्यकर्ताओं द्वारा 10000 हजार और सील्ड दिया गया इस आयोजन में मुख्य अथिति श्री जागृत दास मानिकपुरी (सरपंच प्रतिनिधि), एवम सभी पंच गण, श्री मंगलू सिंह पोर्ते(मंडल अध्यक्ष),मनीराम यादव, धुपसिह धुर्वे(मंडल उपाध्यक्ष), श्री राजकुमार मेरावी(जिला उपाध्यक्ष भाजपा), गजानंद यादव(मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा), कमलेश, चतुर सिंह, श्री लोकनाथ चौधरी(क्रिकेट समिति के अध्यक्ष), श्री अनिल झारिया(क्रिकेट समिति के सचिव), वीरेंद्र कुमार मराठा, देवराज धर्मगढे , पूना मरकाम, कुंजलाल निषाद, एवं समस्त ग्रामवासियो का गरिमा मयी उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.